Home LAW धारा 51 CrPC | Section 51 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 51 CrPC | Section 51 CrPC in Hindi | CrPC Section 51

6883
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की तलाशी | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 51 क्या है | section 51 CrPC in Hindi | Section 51 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 51 |  Search of arrested person के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 51 |  Section 51 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 51 in Hindi ] –

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की तलाशी-

(1) जब कभी पुलिस अधिकारी द्वारा ऐसे वारंट के अधीन, जो जमानत लिए जाने का उपबंध नहीं करता है या ऐसे वारंट के अधीन, जो जमानत लिए जाने का उपबंध करता है किंतु गिरफ्तार किया गया व्यक्ति जमानत नहीं दे सकता है, कोई व्यक्ति गिरफ्तार किया जाता है,

तथा जब कभी कोई व्यक्ति वारंट के बिना या प्राइवेट व्यक्ति द्वारा वारंट के अधीन गिरफ्तार किया जाता है और वैध रूप से उसकी जमानत नहीं ली जा सकती है या वह जमानत देने में असमर्थ है.

तब गिरफ्तारी करने वाला अधिकारी, या जब गिरफ्तारी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा की जाती है तब वह पुलिस अधिकारी, जिसे वह व्यक्ति गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को सौंपता है, उस व्यक्ति की तलाशी ले सकता है और पहनने के आवश्यक वस्त्रों को छोड़कर उसके पास पाई गई सब वस्तुओं को सुरक्षित अभिरक्षा में रख सकता है और जहां गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से कोई वस्तु अभिगृहीत की जाती है वहां ऐसे व्यक्ति को एक रसीद दी जाएगी जिसमें पुलिस अधिकारी द्वारा कब्जे में की गई वस्तं दर्शित होंगी।

(2) जब कभी किसी स्त्री की तलाशी करना आवश्यक हो तब ऐसी तलाशी शिष्टता का पूरा ध्यान रखते हुए अन्य स्त्री द्वारा की जाएगी।

 

धारा 51 CrPC

[ CrPC Sec. 51 in English ] –

“  Search of arrested person ”–

(1) Whenever a person is arrested by a police officer under a warrant which does not provide for the taking of bail, or under a warrant which provides for the taking of bail but the Person arrested cannot furnish bail, and whenever a person is arrested without warrant, or by a private person under a warrant, and cannot legally be admitted to bail, or is unable to furnish bail, the officer making the arrest or, when the arrest is made by a private person, the police officer to whom he makes over the person arrested, may search such person, and place in safe custody all articles, other than necessary wearing- apparel, found upon him and where any article is seized from the arrested person, a receipt showing the articles taken in possession by the police officer shall be given to such person.
(2) Whenever it is necessary to cause a female to be searched, the search shall be made by another female with strict regard to decency.

धारा 51 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here