Home LAW धारा 4 Crpc | Section 4 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 4 Crpc | Section 4 CrPC in Hindi | CrPC Section 4

5702
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ भारतीय दंड संहिता और अन्य विधियों के अधीन अपराधों का विचार | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 4 क्या है | section 4 Crpc in Hindi | CRPC Section 4 | Trial of offences under the Indian Penal Code and other laws  के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 4 |  Section 4 in The Code Of Criminal Procedure

[ Crpc Sec. 4 in Hindi ] –

भारतीय दंड संहिता और अन्य विधियों के अधीन अपराधों का विचार-

(1) भारतीय दंड संहिता (1860 का 45) के अधीन सब अपराधों का अन्वेषण, जांच, विचारण और उनके संबंध में अन्य कार्यवाही इसमें इसके पश्चात् अन्तर्विष्ट उपबंधों के अनुसार की जाएगी।

(2) किसी अन्य विधि के अधीन सब अपराधों का अन्वेषण, जांच, विचारण और उनके संबंध में अन्य कार्यवाही इन्हीं उपबंधों के अनुसार किंतु ऐसे अपराधों के अन्वेषण, जांच, विचारण या अन्य कार्यवाही की रीति या स्थान का विनियमन करने वाली तत्समय प्रवृत्त किसी अधिनियमिति के अधीन रहते हुए, की जाएगी।

धारा 4 Crpc

[ Crpc Sec. 4 in English ] –

“ Trial of offences under the Indian Penal Code and other laws ”–

(1) All offences under the Indian Penal Code (45 of 1860 ) shall be investigated, inquired into, tried, and otherwise dealt with according to the provisions hereinafter contained.
(2) All offences under any other law shall be investigated, inquired into, tried, and otherwise dealt with according to the same provisions, but subject to any enactment for the time being in force regulating the manner or place of investigating, inquiring into, trying or otherwise dealing with such offences.

धारा 4 Crpc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here