Home LAW धारा 395 CrPC | Section 395 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 395 CrPC | Section 395 CrPC in Hindi | CrPC Section 395

3235
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “उच्च न्यायालय को निर्देश | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 395 क्या है | section 395 CrPC in Hindi | Section 395 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 395 | Reference to High Court के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 395 |  Section 395 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 395 in Hindi ] –

उच्च न्यायालय को निर्देश-

(1) जहां किसी न्यायालय का समाधान हो जाता है कि उसके समक्ष लंबित मामले में किसी अधिनियम, अध्यादेश या विनियम की अथवा किसी अधिनियम, अध्यादेश या विनियम में अन्तर्विष्ट किसी उपबंध की विधिमान्यता के बारे में ऐसा प्रश्न अन्तर्गस्त है, जिसका अवधारण उस मामले को निपटाने के लिए आवश्यक है, और उसकी यह राय है कि ऐसा अधिनियम, अध्यादेश, विनियम या उपबंध अविधिमान्य या अप्रवर्तनशील है किन्तु उस उच्च न्यायालय द्वारा, जिसके वह न्यायालय अधीनस्थ है, या उच्चतम न्यायालय द्वारा ऐसा घोषित नहीं किया गया है वहां न्यायालय अपनी राय और उसके कारणों को उल्लिखित करते हुए मामले का कथन तैयार करेगा और उसे उच्च न्यायालय के विनिश्चय के लिए निर्देशित करेगा।

स्पष्टीकरण-इस धारा में “विनियम” से साधारण खंड अधिनियम, 1897 (1897 का 10) में या किसी राज्य के साधारण खंड अधिनियम में यथापरिभाषित कोई विनियम अभिप्रेत है।

(2) यदि सेशन न्यायालय या महानगर मजिस्ट्रेट अपने समक्ष लंबित किसी मामले में, जिसे उपधारा (1) के उपबंध लागू नहीं होते हैं, ठीक समझता है तो वह, ऐसे मामले की सुनवाई में उठने वाले किसी विधि-प्रश्न को उच्च न्यायालय के विनिश्चय के लिए निर्देशित कर सकता है।

(3) कोई न्यायालय, जो उच्च न्यायालय को उपधारा (1) या उपधारा (2) के अधीन निर्देश करता है, उस पर उच्च न्यायालय का विनिश्चय होने तक, अभियुक्त को जेल को सुपुर्द कर सकता है या अपेक्षा किए जाने पर हाजिर होने के लिए जमानत पर छोड़ सकता है।

धारा 395 CrPC

[ CrPC Sec. 395 in English ] –

“Reference to High Court ”–

(1) Where any Court is satisfied that a case pending before it involves a question as to the validity of any Act, Ordinance or Regulation or of any provision contained in an Act, Ordinance or Regulation, the determination of which is necessary for the disposal of the case, and is of opinion that such Act, Ordinance, Regulation or provision is invalid or inoperative, but has not been so declared by the High Court to which that Court is subordinate or by the Supreme Court, the Court shall state a case setting out its opinion and the reasons therefor, and refer the same for the decision of the High Court. Explanation.- In this section,” Regulation” means any Regulation as defined in the General Clauses Act, 1897 (10 of 1897 ), or in the General Clauses Act of a State.
(2) A Court of Session or a Metropolitan Magistrate may, if it or he thinks fit in any case pending before it or him to which the provisions of sub- section (1) do not apply, refer for the decision of the High Court any question of law arising in the hearing of such case.
(3) Any Court making a reference to the High Court under sub- section (1) or sub- section (2) may, pending the decision of the High Court thereon, either commit the accused, to jail or release him on bail to appear when called upon.

धारा 395 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here