Home LAW धारा 35 CrPC | Section 35 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 35 CrPC | Section 35 CrPC in Hindi | CrPC Section 35

2792
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ न्यायाधीशों और मजिस्ट्रेटों की शक्तियों का उनके पद-उत्तरवर्तियों द्वारा प्रयोग किया जा सकना | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 35 क्या है | section 35 CrPC in Hindi | Section 35 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 35 | Powers of Judges and Magistrates exercisable by their successors- in- office के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 35 |  Section 35 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 35 in Hindi ] –

न्यायाधीशों और मजिस्ट्रेटों की शक्तियों का उनके पद-उत्तरवर्तियों द्वारा प्रयोग किया जा सकना-

(1) इस संहिता के अन्य उपबंधों के अधीन रहते हुए, किसी न्यायाधीश या मजिस्ट्रेट की शक्तियों और कर्तव्यों का प्रयोग या पालन उसके पद-उत्तरवर्ती द्वारा किया जा सकता है।

(2) जब इस बारे में कोई शंका है कि किसी अपर या सहायक सेशन न्यायाधीश का पद-उत्तरवर्ती कौन है तब सेशन न्यायाधीश लिखित आदेश द्वारा यह अवधारित करेगा कि कौन सा न्यायाधीश इस संहिता के, या इसके अधीन किन्हीं कार्यवाहियों या आदेशों के प्रयोजनों के लिए ऐसे अपर या सहायक सेशन न्यायाधीश का पद-उत्तरवर्ती समझा जाएगा।

(3) जब इस बारे में कोई शंका है कि किसी मजिस्ट्रेट का पद-उत्तरवर्ती कौन है तब, यथास्थिति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट या जिला मजिस्ट्रेट लिखित आदेश द्वारा यह अवधारित करेगा कि कौन सा मजिस्ट्रेट इस संहिता के, या इसके अधीन किन्हीं कार्यवाहियों या आदेशों के, प्रयोजनों के लिए ऐसे मजिस्ट्रेट का पद-उत्तरवर्ती समझा जाएगा।

धारा 35 CrPC

[ CrPC Sec. 35 in English ] –

“ Powers of Judges and Magistrates exercisable by their successors- in- office ”–

(1) Subject to the other provisions of this Code, the powers and duties of a Judge or Magistrate may be exercised or performed by his successor- in- office.
(2) When there is any doubt as to who is the successor- in- office of any Additional or Assistant Sessions Judge, the Sessions Judge shall determine by order in writing the Judge who shall, for the purposes of this Code or of any proceedings or order thereunder, be deemed to be the successor- in- office of such Additional or Assistant Sessions Judge.
(3) When there is any doubt as to who is the successor- in- office of any Magistrate, the Chief Judicial Magistrate, or the District Magistrate, as the case may be, shall determine by order in writing the Magistrate who shall, for the purposes of this Code or of any proceedings or order thereunder, be deemed to be the successor- in- office of such Magistrate.

धारा 35 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here