आज के इस आर्टिकल में मै आपको “निर्णय का अंतिम होना | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 265G क्या है | section 265G CrPC in Hindi | Section 265G in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 265G | Finality of the judgment” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 265G | Section 265G in The Code Of Criminal Procedure
[ CrPC Sec. 265G in Hindi ] –
निर्णय का अंतिम होना –
न्यायालय द्वारा धारा 265छ के अधीन दिया गया निर्णय अंतिम होगा और उससे कोई अपील (संविधान के अनुच्छेद 136 के अधीन विशेष इजाजत याचिका और अनुच्छेद 226 और अनुच्छेद 227 के अधीन रिट याचिका के सिवाय) ऐसे निर्णय के विरुद्ध किसी न्यायालय में नहीं होगी।
धारा 265G CrPC
[ CrPC Sec. 265G in English ] –
“ Finality of the judgment ”–
The judgment delivered by the Court under section 265G shall be final and no appeal (except the special leave petition under article 136 and writ petition under articles 226 and 227 of the Constitution) shall lie in any Court against such judgment.