Home LAW धारा 237 संविदा अधिनियम | Section 237 Indian Contract act in Hindi

धारा 237 संविदा अधिनियम | Section 237 Indian Contract act in Hindi

1873
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “यह विश्वास उत्प्रेरित करने वाले मालिक का दायित्व कि अभिकर्ता के अप्राधिकृत कार्य प्राधिकृत थे | भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 237 क्या है | Section 237 Indian Contract act in Hindi | Section 237 of Indian Contract act | धारा 237 भारतीय संविदा अधिनियम | Liability of principal inducing belief that agent’s unauthorized acts were authorizedके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 237 |  Section 237 of Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 237 in Hindi ] –

यह विश्वास उत्प्रेरित करने वाले मालिक का दायित्व कि अभिकर्ता के अप्राधिकृत कार्य प्राधिकृत थे—

जब कि अभिकर्ता ने प्राधिकार के बिना अपने मालिक की ओर से कार्य किए हों या पर-व्यक्तियों के प्रति बाध्यताएं उपगत की हों तब मालिक ऐसे कार्यों या बाध्यताओं से आबद्ध होगा, यदि मालिक ने अपने शब्दों या आचरण से ऐसे पर-व्यक्तियों को यह विश्वास करने के लिए उत्प्रेरित किया हो कि ऐसे कार्य और बाध्यताएं उस अभिकर्ता के प्राधिकार के विस्तार के भीतर थी।

दृष्टांत

(क) क विक्रय के लिए माल ख को प्रेषित रखता है और उसे अनुदेश देता है कि वह उसे नियत कीमत से कम पर न बेचे। ख को दिए गए अनुदेशों को न जानते हुए ग आरक्षित कीमत से कम कीमत पर उस माल को खरीदने की ख से संविदा करता है । क उस संविदा से आबद्ध है।

(ख) क ऐसी परक्राम्य लिखत, जिन पर निरंक पृष्ठांकन है, ख के पास न्यस्त करता है। क के प्राइवेट आदेशों का अतिक्रमण कर ख उन्हें ग को बेच देता है। विक्रय ठीक है।

धारा 237 Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 237 in English ] –

“Liability of principal inducing belief that agent’s unauthorized acts were authorized”–

When an agent has, without authority, done acts or incurred obligations to third persons on behalf of his principal, the principal is bound by such acts or obligations, if he has by his words or conduct induced such third persons to believe that such acts and obligations were within the scope of the agent‟s authority.

Illustrations

(a) A consigns goods to B for sale, and gives him instructions not to sell under a fixed price. C, being ignorant of B‟s instructions, enters into a contract with B to buy the goods at a price lower than the reserved price. A is bound by the contract.

(b) A entrusts B with negotiable instruments endorsed in blank. B sells them to C in violation of private orders from A. The sale is good.

 

धारा 237 Indian Contract act

भारतीय संविदा अधिनियम 

Pdf download in hindi

Indian contract act 

Pdf download in English 

Section 1 of limitation act Section 1 of limitation act

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here