Home LAW धारा 235 CrPC | Section 235 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 235 CrPC | Section 235 CrPC in Hindi | CrPC Section 235

2002
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “दोषमुक्ति या दोषसिद्धि का निर्णय | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 235 क्या है | section 235 CrPC in Hindi | Section 235 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 235 | Judgment of acquittal or conviction के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 235 |  Section 235 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 235 in Hindi ] –

दोषमुक्ति या दोषसिद्धि का निर्णय-

(1) बहस और विधि-प्रश्न (यदि कोई हो) सुनने के पश्चात् न्यायाधीश मामले में निर्णय देगा।

(2) यदि अभियुक्त दोषसिद्ध किया जाता है तो न्यायाधीश, उस दशा के सिवाय जिसमें वह धारा 360 के उपबंधों के अनुसार कार्यवाही करता है दंड के प्रश्न पर अभियुक्त को सुनेगा और तब विधि के अनुसार उसके बारे में दंडादेश देगा।

धारा 235 CrPC

[ CrPC Sec. 235 in English ] –

“ Judgment of acquittal or conviction ”–

(1) After hearing arguments and points of law (if any), the Judge shall give a judgment in the case.
(2) If the accused is convicted, the Judge shall, unless he proceeds in accordance with the provisions of section 360, hear the accused on the question of sentence, and then pass sentence on him according to law.

धारा 235 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here