Home LAW धारा 169 CrPC | Section 169 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 169 CrPC | Section 169 CrPC in Hindi | CrPC Section 169

5938
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ जब साध्य अपर्याप्त हो तब अभियुक्त का छोड़ा जाना | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 169 क्या है | section 169 CrPC in Hindi | Section 169 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 169 |  Release of accused when evidence deficient के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 169 |  Section 169 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 169 in Hindi ] –

जब साध्य अपर्याप्त हो तब अभियुक्त का छोड़ा जाना—

यदि इस अध्याय के अधीन अन्वेषण पर पुलिस थाने के भारसाधक अधिकारी को यह प्रतीत होता है कि ऐसा पर्याप्त साक्ष्य या संदेह का उचित आधार नहीं है जिससे अभियुक्त को मजिस्ट्रेट के पास भेजना न्यायानुमत है तो ऐसा अधिकारी उस दशा में जिसमें वह व्यक्ति अभिरक्षा में है उसके द्वारा प्रतिभुओं के सहित या रहित, जैसा ऐसा अधिकारी निर्दिष्ट करे, यह बंधपत्र निष्पादित करने पर उसे छोड़ देगा कि यदि और जब अपेक्षा की जाए तो और तब वह ऐसे मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर होगा जो पुलिस रिपोर्ट पर ऐसे अपराध का संज्ञान करने के लिए, और अभियुक्त का विचारण करने या उसे विचारणार्थ सुपुर्द करने के लिए सशक्त है।

धारा 169 CrPC

[ CrPC Sec. 169 in English ] –

“Release of accused when evidence deficient ”–

If, upon an investigation under this Chapter, it appears to the officer in charge of the police station that there is not sufficient evidence or reasonable ground of suspicion to justify the forwarding of the accused to a Magistrate, such officer shall, if such person is in custody, release him on his executing a bond, with or without sureties, as such officer may direct, to appear, if and when so required, before a Magistrate empowered to take cognizance of the offence on a police report, and to try the accused or commit him for trial.

धारा 169 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here