Home LAW धारा 15 संविदा अधिनियम | Section 15 Indian Contract act in Hindi

धारा 15 संविदा अधिनियम | Section 15 Indian Contract act in Hindi

4176
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “प्रपीड़न” की परिभाषा   | भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 15 क्या है | Section 15 Indian Contract act in Hindi | Section 15 of Indian Contract act | धारा 15 भारतीय संविदा अधिनियम | Coercion definedके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 15 |  Section 15 of Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 15 in Hindi ] –

“प्रपीड़न” की परिभाषा-

“प्रपीड़न” इस आशय से कि किसी व्यक्ति से कोई करार कराया जाए कोई ऐसा कार्य करना या करने की धमकी देना है, जो भारतीय दण्ड संहिता (1860 का 45) द्वारा निषिद्ध है, अथवा किसी व्यक्ति पर, चाहे वह कोई हो, प्रतिकूल प्रभाव डालने के लिए किसी सम्पत्ति का विधिविरुद्ध निरोध करना या निरोध करने की धमकी देना है।

स्पष्टीकरण—यह तत्त्वहीन है कि जिस स्थान पर प्रपीड़न का प्रयोग किया जाता है वहां भारतीय दण्ड संहिता (1860 का 45) प्रवृत्त है या नहीं।

दृष्टांत

खुले समुद्र में एक अंग्रेजी पोत पर, ऐसे कार्य द्वारा, जो भारतीय दण्ड संहिता (1860 का 45) के अधीन आपराधिक अभित्रास की कोटि में आता है, ख से क एक करार कराता है।

तत्पश्चात् क संविदा भंग के लिए कलकत्ते में ख पर वाद लाता है।

क ने प्रपीड़न का प्रयोग किया है यद्यपि उसका कार्य इंग्लैंड की विधि के अनुसार अपराध नहीं है, और यद्यपि उस समय जब और उस स्थान पर जहां वह कार्य किया गया था भारतीय दण्ड संहिता (1860 का 45) की धारा 506 प्रवृत्त नहीं थी।

धारा 15 Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 15  in English ] –

“Coercion defined”–

“Coercion” is the committing, or threatening to commit, any act forbidden by the Indian Penal Code (45 of 1860) or the unlawful detaining, or threatening to detain, any property, to the prejudice of any person whatever, with the intention of causing any person to enter into an agreement.

Explanation.—It is immaterial whether the Indian Penal Code (45 of 1860) is or is not in force in the place where the coercion is employed.

Illustration

A, on board an English ship on the high seas, causes B to enter into an agreement by an act amounting to criminal intimidation under the Indian Penal Code. (45 of 1860).

A afterwards sues B for breach of contract at Calcutta.

A has employed coercion, although his act is not an offence by the law of England, and although section 506 of the Indian Penal Code (45 of 1860) was not in force at the time when or place where the act was done.

धारा 15 Indian Contract act

भारतीय संविदा अधिनियम 

Pdf download in hindi

Indian contract act 

Pdf download in English 

Section 1 of limitation act Section 1 of limitation act

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here