Home LAW धारा 13B हिन्दू विवाह | Section 13B of Hindu Marriage Act Hindi

धारा 13B हिन्दू विवाह | Section 13B of Hindu Marriage Act Hindi

5920
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “पारस्परिक सम्मति से विवाह-विच्छेद | हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13B क्या है | Section 13B Hindu Marriage Act in Hindi | Section 13B of Hindu Marriage Act | धारा 13B हिन्दू विवाह अधिनियम | Divorce by mutual consent के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13B |  Section 13B of Hindu Marriage Act | Section 13B Hindu Marriage Act in Hindi

[ Hindu Marriage Act Section 13B in Hindi ] –

“पारस्परिक सम्मति से विवाह-विच्छेद “

(1) इस अधिनियम के उपबन्धों के अधीन रहते हए या दोनों पक्षकार मिलकर विवाह-विच्छेद की डिक्री विवाह के विघटन के लिए अर्जी जिला न्यायालय में, चाहे ऐसा विवाह, विवाह विधि (संशोधन) अधिनियम, 1976 के प्रारम्भ के पूर्व अनुष्ठापित किया गया हो चाहे उसके पश्चात् इस आधार पर पेश कर सकेंगे कि वे एक वर्ष या उससे अधिक समय से अलग-अलग रह रहे हैं और वे एक साथ नहीं रह सके हैं तथा वे इस बात के लिए परस्पर सहमत हो गये हैं कि विवाह विघटित कर देना चाहिये।

(2) उपधारा (1) में निर्दिष्ट अर्जी के उपस्थापित किये जाने की तारीख से छ: मास के पश्चात और अठारह मास के भीतर दोनों पक्षकारों द्वारा किये गये प्रस्ताव पर, यदि इस बीच अजीं वापिस नहीं ले ली गई हो तो न्यायालय पक्षकारों को सुनने के पश्चात और ऐसी जाँच, जैसी वह ठीक समझे, करने के पश्चात अपना यह समाधान कर लेने पर कि विवाह अनुष्ठापित हुआ है और अर्जी में किये गये प्रकाशन सही हैं यह घोषणा करने वाली डिक्री पारित करेगा कि विवाह डिक्री की तारीख से विघटित हो जाएगा।

धारा 13B Hindu Marriage Act

[ Hindu Marriage Act Sec. 13B in English ] –

Divorce by mutual consent”–

(1) Subject to the provisions of this Act a petition for dissolution of marriage by a decree of divorce may be presented to the District Court by both the parties to a marriage together, whether such marriage was solemnized before or after the commencement of the Marriage Laws (Amendment) Act, 1976, on the ground that they have been living separately for a period of one year or more, that they have not been able to live together and that they have mutually agreed that the marriage should be dissolved. 

(2) On the motion of both the parties made earlier than six months after the date of the presentation of the petition referred to in sub-section (1) and not later than eighteen months after the said date, if the petition is not withdrawn in the mean time, the Court shall, on being satisfied, after hearing the parties and after making such inquiry as it thinks fit, that a marriage has been solemnized and that the averments in the petition are true, pass a decree of divorce declaring the marriage to be dissolved with effect from the date of the decree.

धारा 13B Hindu Marriage Act


हिन्दू विवाह अधिनियम  

PDF download in Hindi

Hindu Marriage Act

Pdf download in English 

Section 2 of Hindu Marriage Act Ipc sections
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act
Section 2 of Hindu Marriage Act Section 1 of Child Labour Act

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here