Home LAW धारा 123 सम्पत्ति अन्तरण | Section 123 of Transfer of property Act

धारा 123 सम्पत्ति अन्तरण | Section 123 of Transfer of property Act

2427
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ अंतरण कैसे किया जाता है | सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 123 क्या है | Section 123 Transfer of property Act in hindi | Section 123 of Transfer of property Act | धारा 123 सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम | Transfer how effected के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 123 |  Section 123 of Transfer of property Act | Section 123 Transfer of property Act in Hindi

[ Transfer of property Act Section 123 in Hindi ] –

अंतरण कैसे किया जाता है-

स्थावर सम्पत्ति के दान के प्रयोजन के लिए वह अन्तरण दाता द्वारा या उसकी ओर से हस्ताक्षरित और कम से कम दो साक्षियों द्वारा अनुप्रमाणित रजिस्ट्रीकृत लिखत द्वारा करना होगा।

जंगम सम्पत्ति के दान के प्रयोजन के लिए अन्तरण या तो यथापूर्वोक्त प्रकार से हस्ताक्षरित रजिस्ट्रीकृत लिखत द्वारा, या परिदान द्वारा, किया जा सकेगा।

ऐसा परिदान उसी प्रकार से किया जा सकेगा जैसे बेचा हुआ माल परिदत्त किया जा सकता हो।

धारा 123 Transfer of property Act

[ Transfer of property Act Sec. 123 in English ] –

Transfer how effected”–

For the purpose of making a gift of immoveable property, the transfer must be effected by a registered instrument signed by or on behalf of the donor, and attested by at least two witnesses. 

For the purpose of making a gift of moveable property, the transfer may be effected either by a registered instrument signed as aforesaid or by delivery. 

धारा 123 Transfer of property Act 

सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम  

Pdf download in hindi

Transfer of property Act

Pdf download in English 

Pocso Act sections list Domestic violence act sections list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here