Home LAW धारा 12 Crpc | Section 12 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 12 Crpc | Section 12 CrPC in Hindi | CrPC Section 12

3806
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आदि | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 12 क्या है | section 12 Crpc in Hindi | CRPC Section 12 | Chief Judicial Magistrate and Additional Chief Judicial Magistrate, etc के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 12 |  Section 12 in The Code Of Criminal Procedure

[ Crpc Sec. 12 in Hindi ] –

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, आदि–

(1) उच्च न्यायालय, प्रत्येक जिले में (जो महानगर क्षेत्र नहीं है) एक प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करेगा।

(2) उच्च न्यायालय किसी प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नियुक्त कर सकता है और ऐसे मजिस्ट्रेट को इस संहिता के अधीन या तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि के अधीन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की सब या कोई शक्तियां, जिनका उच्च न्यायालय निदेश दे, होंगी।

(3) (क) उच्च न्यायालय आवश्यकतानुसार किसी उपखंड में किसी प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट को उपखंड न्यायिक मजिस्ट्रेट के रूप में पदाभिहित कर सकता है और उसे इस धारा में विनिर्दिष्ट उत्तरदायित्वों से मुक्त कर सकता है।

(ख) प्रत्येक उपखंड न्यायिक मजिस्ट्रेट को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के साधारण नियंत्रण के अधीन रहते हुए उपखंड में (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेटों से भिन्न) न्यायिक मजिस्ट्रेटों के काम पर पर्यवेक्षण और नियंत्रण की ऐसी शक्तियां भी होंगी, जैसी उच्च न्यायालय साधारण या विशेष आदेश द्वारा इस निमित्त विनिर्दिष्ट करे, और वह उनका प्रयोग करेगा।

धारा 12 Crpc

[ Crpc Sec. 12 in English ] –

“ Chief Judicial Magistrate and Additional Chief Judicial Magistrate, etc ”–

(1) In every district (not being a metropolitan area), the High Court shall appoint a Judicial Magistrate of the first class to be the Chief Judicial Magistrate.
(2) The High Court may appoint any Judicial Magistrate of the first class to be an Additional Chief Judicial Magistrate, and such Magistrate shall have all or any of the powers of a Chief Judicial Magistrate under this Code or under any other law for the time being in force as the High Court may direct.
(3) (a) The High Court may designate any Judicial Magistrate of the first class in any sub- division as the Sub- divisional Judicial Magistrate and relieve him of the responsibilities specified in this section as occasion requires.

(b) Subject to the general control of the Chief Judicial Magistrate, every Sub- divisional Judicial Magistrate shall also have and exercise such powers of supervision and control over the work of the Judicial Magistrates (other than Additional Chief Judicial Magistrates) in the sub- division as the High Court may, by general or special order, specify in this behalf.

धारा 12 Crpc

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here