Home LAW धारा 119 CrPC | Section 119 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 119 CrPC | Section 119 CrPC in Hindi | CrPC Section 119

2069
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ जिस अवधि के लिए प्रतिभूति अपेक्षित की गई है उसका प्रारंभ | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 119 क्या है | section 119 CrPC in Hindi | Section 119 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 119 | Commencement of period for which security is requiredके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 119 |  Section 119 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 119 in Hindi ] –

जिस अवधि के लिए प्रतिभूति अपेक्षित की गई है उसका प्रारंभ-

(1) यदि कोई व्यक्ति, जिसके बारे में प्रतिभूति की अपेक्षा करने वाला आदेश धारा 106 या धारा 117 के अधीन दिया गया है, ऐसा आदेश दिए जाने के समय कारावास के लिए दंडादिष्ट है या दंडादेश भुगत रहा है तो वह अवधि, जिसके लिए ऐसी प्रतिभूति की अपेक्षा की गई है, ऐसे दंडादेश के अवसान पर प्रारंभ होगी।

(2) अन्य दशाओं में ऐसी अवधि, ऐसे आदेश की तारीख से प्रारंभ होगी, जब तक कि मजिस्ट्रेट पर्याप्त कारण से कोई बाद की तारीख नियत न करे।

धारा 119 CrPC

[ CrPC Sec. 119 in English ] –

“ Commencement of period for which security is required ”–

  1. If any person, in respect of whom an order requiring security is made under section 106 or section 117, is, at the time such order is made, sentenced to, or undergoing a sentence of, imprisonment, the period for which such security is required shall commence on the expiration of such sentence.
  2. In other cases such period shall commence on the date of such order unless the Magistrate, for sufficient reason, fixes a later date.

धारा 119 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here