Home LAW धारा 113 सम्पत्ति अन्तरण | Section 113 of Transfer of property Act

धारा 113 सम्पत्ति अन्तरण | Section 113 of Transfer of property Act

1282
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ छोड़ देने की सूचना का अधित्यजन | सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 113 क्या है | Section 113 Transfer of property Act in hindi | Section 113 of Transfer of property Act | धारा 113 सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम | Waiver of notice to quit के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 113 |  Section 113 of Transfer of property Act | Section 113 Transfer of property Act in Hindi

[ Transfer of property Act Section 113 in Hindi ] –

छोड़ देने की सूचना का अधित्यजन-

धारा 111 के खंड (ज) के अधीन दी गई सूचना जिस व्यक्ति को दी गई है, उस व्यक्ति की अभिव्यक्त या विवक्षित सम्मति से वह उसे देने वाले व्यक्ति के किसी ऐसे कार्य द्वारा, जिससे पट्टे को चालू मानने का उसका आशय दर्शित होता है, अधित्यक्त हो जाती है।

दृष्टांत

(क) पट्टाकर्ता क पट्टेदार ख को पट्टे पर दी गई सम्पत्ति को छोड़ देने के लिए सूचना देता है। सूचना का अवसान हो जाता है। उस भाटक की निविदा, जो सूचना के अवसान से सम्पत्ति मद्धे शोध्य हुआ हो ख करता है और क उसे प्रतिगृहीत कर लेता है । सूचना अधित्यक्त हो जाती है।

(ख) पट्टाकर्ता क पट्टेदार ख को पट्टे दी गई सम्पत्ति को छोड़ देने के लिए सूचना देता है। सूचना का अवसान हो जाता है और ख अपना कब्जा कायम रखता है । क छोड़ देने की दूसरी सूचना ख को अपने पट्टेदार के नाते देता है पहली सूचना अधित्यक्त हो जाती है।

धारा 113 Transfer of property Act

[ Transfer of property Act Sec. 113 in English ] –

Waiver of notice to quit”–

A notice given under section 111, clause (h), is waived, with the express or implied consent of the person to whom it is given, by any act on the part of the person giving it showing an intention to treat the lease as subsisting. 

Illustrations 

(a) A, the lessor, gives B, the lessee, notice to quit the property leased. The notice expires, B tenders, and A accepts, rent which has become due in respect of the property since the expiration of the notice. The notice is waived. 

(b) A, the lessor, gives B, the lessee, notice to quit the property leased. The notice expires, and B remains in possession. A gives to B as lessee a second notice to quit. The first notice is waived.

धारा 113 Transfer of property Act 

सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम  

Pdf download in hindi

Transfer of property Act

Pdf download in English 

Pocso Act sections list Domestic violence act sections list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here