Home LAW धारा 1 सूचना का अधिकार | Section 1 RTI Act in Hindi

धारा 1 सूचना का अधिकार | Section 1 RTI Act in Hindi

2672
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ | सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 1 क्या है | Section 1 RTI Act in hindi | Section 1 of Right to information act | धारा 1 सूचना का अधिकार अधिनियम | Short title, extent and commencementके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 1 |  Section 1 of Right to information act | Section 1 RTI Act in Hindi

[ RTI Act Sec. 1 in Hindi ] –

संक्षिप्त नाम, विस्तार और प्रारंभ-

(1) इस अधिनियम का संक्षिप्त नाम सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 है।

(2) इसका विस्तार जम्मू-कश्मीर राज्य के सिवाय सम्पूर्ण भारत पर है।

(3) धारा 4 की उपधारा (1), धारा 5 की उपधारा (1) और उपधारा (2), धारा 12, धारा 13, धारा 15, धारा 16, धारा 24, धारा 27 और धारा 28 के उपबंध तुरंत प्रभावी होंगे और इस अधिनियम के शेष उपबंध इसके अधिनियमन के एक सौ बीसवें दिन को प्रवृत्त होंगे ।

धारा 1 Right to information act

[ Right to information act Sec. 1 in English ] –

Short title, extent and commencement ”–

(1) This Act may be called the Right to Information Act, 2005. 

(2) It extends to the whole of India 1***. 

(3) The provisions of sub-section (1) of section 4, sub-sections (1) and (2) of section 5, sections 12, 13, 15,16, 24, 27 and 28 shall come into force at once, and the remaining provisions of this Act shall come into force on the one hundred and twentieth day of its enactment.

धारा 1 Section 1 RTI Act

सूचना का अधिकार अधिनियम  

Pdf download in hindi

Right to information act

Pdf download in English 

Pocso Act sections list Domestic violence act sections list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here