” भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers [ Set 9 ] ” के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
तो चलिए ” भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers [ Set 9 ]” के वस्तुनिष्ट प्रश्नो का अध्ययन करते हैं ।
Indian constitution quiz with answers [ Set 9 ]
(१) भविष्यलक्षी विनिर्णय का सिधांत सर्व प्रथम प्रतिपादित किया गया था ?
अ- जस्टिस सुब्बा राव ने
ब- जस्टिस सिकरी ने
स- श्री जस्टिस मेथ्यु ने
द- जस्टिस कृष्णा अय्यर ने
(२) भविष्यलक्षी विनिर्णय का सिधांत किस वाद में पारित किया गया ?
अ- केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य
ब- गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य
स- सज्जन सिह बनाम राजस्थान राज्य
द- मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(३) ” आच्छादन का सिधांत ” उच्चतम न्यायालय द्वारा किस वाद में प्रतिपादित किया गया ?
अ- रमेश थापर बनाम मद्रास राज्य
ब- आर.एम.डी.सी. बनाम भारत संघ
स- भीखाजी बनाम मध्यप्रदेश राज्य
द- मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
(४) ग्रहण ( आच्छादन ) का सिद्धांत लागु होता है ?
अ- संविधान के पूर्व की विधियों पर
ब- संविधान के बाद की विधियों पर
स- उपरोक्त (अ) और (ब) दोनों पर
द- उपरोक्त में से कोई नहीं
(५) उच्चतम न्यायलय ने किस वाद में निर्णित किया की संविधान , जनता की इच्छा के ऊपर अधिभावी होता है ?
अ- आर.एस.चोधरी बनाम पंजाब राज्य
ब- बी.के .मेहता बनाम भारत संघ
स- महेन्द्रलाल दास बनाम बिहार राज्य
द- बी.आर.कपूर बनाम तमिलनाडु राज्य
constitution quiz with answers in pdf
(६) ग्रहण अथवा आच्छादन के सिद्धांत पर महत्वपूर्ण वाद है ?
अ- आर.एम्.डी.सी. बनाम भारत संघ
ब- जगन्नाथ प्रसाद बनाम उत्तर प्रदेश
स- भीखाजी बनाम मध्यप्रदेश
द- कोमेश्वर प्रसाद बनाम बिहार राज्य
(७) कौन सा अनुछेद विधायी कार्यो के न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति प्रदान करता है ?
अ- अनुच्छेद 13
ब- अनुच्छेद17
स- अनुच्छेद 18
द- अनुच्छेद 245
(८) ग्रहण का सिद्धांत निम्न में से किसमे लागु होता है ?
अ- केवल संविधान की पूर्व विधियों पर
ब- संविधान की पश्चात् की विधियों को किन्तु किन्तु उन्ही से सम्बंधित जो नागरिक नहीं है
स- संविधान की पश्चात् की विधियों को किन्तु किन्तु उन्ही से सम्बंधित जो नागरिक है
द- सभी विधियों को चाहे संविधान के पूर्व की हो या पश्चात् की
(९) अनुच्छेद 13(3)(a) के अंतर्गत ” विधि” में समाविष्ट है –
अ- अध्यादेश , आदेश व उपविधि
ब- नियम ,विनियम,अधिसूचना व् रुढी
स- संवेधानिक विधि
द- कोई अध्यादेश , आदेश, उपविधि,नियम, विनियम , अधिसूचना ,रुढी, प्रथा
(१०) कोई व्यक्ति –
अ- किसी भी मूल अधिकार का अधित्यजन कर सकता है
ब- साम्या के अधिकार को छोड़ कर अन्य किसी भी मूल अधिकार का अधित्यजन कर सकता है
स- किसी ऐसे मूल अधिकार का अधित्यजन कर सकता है जिसका सम्बन्ध केवल व्यक्तिगत हित से है
द- किसी भी मूल अधिकार का अधित्यजन नहीं कर सकता है