Home LAW भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers

भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers [ Set 7 ]

1444
0

” भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers [ Set 7 ] ”  के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

तो चलिए ” भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers [ Set 7 ]” के वस्तुनिष्ट प्रश्नो का अध्ययन करते हैं ।

Indian constitution quiz with answers [ Set 7 ]

(१)  भारतीय नागरिकता प्राप्त नहीं की जा सकती है –

अ- जन्म द्वारा

ब- देशीकरण द्वारा

स- किसी भू-भाग के सम्मिलन द्वारा

द- भारतीय बैंक में धन जमा करके

 

(२)  संविधान द्वारा मौलिक अधिकारों को लागु करने की शक्ति किसे दी गयी है ?

अ- भारत के सभी न्यायालय को

ब-  सर्वोच्च नयायालय एवं उच्च नयायालय को

स- राष्ट्रपति को

द- संसद को

(३)  निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कोन  विधायन सत्ता पर पूर्ण नियंत्रण लगता है ?

अ- अनुच्छेद 14

ब- अनुच्छेद 15

स- अनुच्छेद16

द- अनुच्छेद 17

 

(४)  निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन सा भिन्न वर्ग में आता है ?

अ- अनुच्छेद 14 

ब- अनुच्छेद 15

स- अनुच्छेद16

द- अनुच्छेद 19

(५)  मौलिक अधिकारों का संरक्षक है –

अ- संसद

ब- सर्वोच्च न्यायालय

स- राष्ट्रपति

द- प्रधानमंत्री

Constitution of india part 7 : Indian constitution in hindi

(६)  कौन मूल अधिकारों के अंतर्गत नहीं आता ?

अ- स्वतंत्रता का अधिकार

ब- समानता का अधिकार

स- संपत्ति का अधिकार

द- शोषण के विरुद्ध अधिकार

 

(७)  भारतीय संविधान के अनुछेद 13 का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से किसके सन्दर्भ में संविधान की सर्वोचता सुनिश्चित करना है?

अ- राज्य के नीति निर्देशक तत्व

ब- मौलिक अधिकार

स- मौलिक कर्तव्य

द- उपरोक्त सभी

 

(८)  अनुछेद 19(1) को अनुछेद 21 से मिलाकर पढने पर कौन सा अधिकार प्राप्त होता है ?

अ- शरण पाने का अधिकार

ब- एकान्तता का अधिकार

स- सुचना प्राप्त करने का अधिकार

द- विदेश यात्रा करने का अधिकार

 

(९)  भारतीय संविधान मान्यता देता है –

अ- केवल धार्मिक अल्पसंख्यको को

ब-  केवल भाषायी अल्पसंख्यको को

स- धार्मिक और भाषायी अल्पसंख्यको को

द- धार्मिक ,भाषायी और नृजातीय अल्प संख्यको को

 

(१०)  संविधान के कौन से भाग की व्यवस्था न्यायलय द्वारा की जा सकती है ?

अ- प्रस्तावना

ब- मूल अधिकार

स- नीति निर्देशक सिद्धांत

द – विदेशी राज्यों से की गयी संधियाँ

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here