Home ALL POST Constitution of India part 42 : Indian constitution in Hindi

Constitution of India part 42 : Indian constitution in Hindi

995
0

भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

भाग – 42

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु

Constitution of India part 42 : Indian constitution in Hindi

(१)  भारत के संविधान के निम्नलिखित किस प्रावधान द्वारा राष्ट्रपति को अध्यादेश प्रख्यापित करने की शक्ति प्राप्त है ?

अ- अनुछेद 112

ब – अनुछेद 123

स- अनुछेद124

द- अनुछेद 125

 

(२)  अध्यादेश जारी करने की राष्ट्रपति की शक्ति –

अ- कार्यपालक शक्ति है

ब- विधायी शक्ति है

स- संघटक शक्ति है

द- न्यायिक कल्प शक्ति है

 

(३)  निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?

अ- भारत का मुख्यनिर्वाचन आयुक्त राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत पद धारण करता है

ब- राज्य का राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत पद धारण करता है

स- प्रधानमंत्री को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित संकल्प से हटाया जा सकता है

द- लोकसभा के अध्यक्ष को राष्ट्रपति के प्रसाद से हटाया जा सकता है

Constitution of India part 42 : Indian constitution in Hindi

(४)  राष्ट्रपति द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश –

अ- अनिश्चित काल तक प्रभावी रहता है

ब- यदि लोकसभा विघटित हो जाये तभी प्रभावी होता है

स- संसद के पुनः समवेत होने पर उसके समक्ष रखना चाहिए

द- जिस समय संसद सत्र में है , तब भी विधि बनाने की सामानांतर शक्ति राष्ट्रपति को उपलब्ध है

(५)  राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश , यदि संसद के पुनः समवेत होने के बाद , उसका अनुमोदन नहीं करता ,तो निम्नलिखित अवधि के भीतर निष्प्रभावी हो जाता है ?

अ- छह सप्ताह

ब- आठ सप्ताह

स- बारह सप्ताह

द- अठारह सप्ताह

 

(६) (सही उत्तर बताइए )  राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश विधि का बल नहीं रखता जब तक की वह अनुमोदित न हो जाये –

अ- राज्य सभा द्वारा

ब- लोकसभा द्वारा

स- राज्यसभा और लोकसभा दोनों द्वारा

द- उपरोक्त में से कोई नहीं

Indian constitution part 21

(७)  भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी किया गया अध्यादेश संसद के दोनों सदनों के पटल पर रखा जायेगा ?

अ- संसद के पुनर्मिलन के दो मास के अंतर्गत

ब- संसदके पुनर्मिलन के छह मास के अंतर्गत

स- संसद के पुनर्मिलन के छह सप्ताह के अंतर्गत

द- संसद के पुनर्मिलन के आठ सप्ताह के अंतर्गत

Indian constitution part 21

(८)  किस अनुछेद द्वारा राष्ट्रपति को क्षमा आदि की और कुछ मामलो में दंडादेश के निलंबन , परिहार ,या लघुकरण की शक्ति प्रदान की गयी है ?

अ- अनुछेद 73

ब- अनुछेद 72

स- अनुछेद71

द- अनुछेद 70

Constitution of India part 42 : Indian constitution in Hindi

(९)  किस अनुछेद के अंतर्गत भारत का राष्ट्रपति किसी विषय पर मामले में उच्चतम न्यायालय की राय मांग सकता है ?

अ- अनुछेद 140

ब- अनुछेद141

स- अनुछेद 143

द- अनुछेद 142

Indian constitution part 21

(१०)  किसी भी राज्य के राज्यपाल को –

अ- 5 वर्ष से पूर्व नहीं हटाया जा सकता

ब- राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा कभी भी हटाया जा सकता है

स- राष्ट्रपति द्वारा कभी भी हटाया जा सकता है

द- केवल संसद द्वारा हटाया जा सकता है

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here