Home ALL POST Constitution of India part 32 : Indian constitution in Hindi

Constitution of India part 32 : Indian constitution in Hindi

882
0

भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

भाग – 32

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु

Constitution of India part 32 : Indian constitution in Hindi

(१)  कौन सा तत्व राज्य के निति निदेशक तत्वों में नहीं है ?

अ- ग्राम पंचायतो का गठन Indian constitution part 16

ब- नागरिको के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा की व्यवस्था

स- काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओ तथा प्रसूति सहायता का उपबंध

द- अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियो और एनी दुर्बल वर्ग के शिक्षा और अर्थ सम्बन्धी हितो की अभिवृधि

 

(२)  कौन सा राज्य का निति निदेशक तत्व है ?

अ- शिक्षा का अधिकार

ब- मृत्यु का अधिकार Indian constitution part 16

स- उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने का अधिकार

द- ग्राम पंचायतो का संगठन

 

(३)  भारत में कार्य करने का अधिकार है ?

अ- मौलिक अधिकार

ब- निदेशक सिद्धांत

स- मौलिक अधिकार नहीं है किन्तु नियोजन के बाद दावा किया जा सकता है

द- संवेधानिक कर्तव्य

Constitution of India part 32 : Indian constitution in Hindi

(४)  निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रावधान राज्य के निति निदेशक सिद्धांत का भाग है ?

अ- बलात श्रम का प्रतिषेध

ब- अस्पर्श्यता का उन्मूलन

स- गरीबो की विधिक सहायता

द- इनमे से कोई नहींIndian constitution part 16

(५)  भारत में काम पाने का अधिकार है –

अ- मूल अधिकार है

ब- संवेधानिक अधिकार है

स- राज्य का निति निदेशक तत्व है

द- इनमे से कोई नहीं

 

(६)  कौन सा राज्य का निति निदेशक तत्व नहीं है ?

अ- समान सिविल संहिता

ब- ग्राम पंचायतो का गठन

स- शिक्षा का अधिकार

द- निःशुल्क विधिक सहायता

 

(७)  निम्न में से कौन सा राज्य का निति निदेशक तत्व नहीं है ?

अ- राज्य नागरिको के लिए समान संहिता प्राप्त करने का प्रयास करेगा

ब- राज्यदुर्बल वर्गों की शिक्षा और अर्थ सम्बन्धी हितो की विशेष सावधानी से अभीव्रद्धी करेगा

स- राज्य निरक्षरता को समाप्त करने के लिए प्रोढ़ शिक्षा को प्रोन्नयन करेगा

द- राज्य कलात्मक या एतिहासिक अभिरुचि वाले प्रत्येक स्मारक ,स्थान या वस्तु के संरक्षण का प्रयास करेगा

 

(८) भारतीय संविधान का अनुछेद 45 सम्बंधित है ?

अ- बच्चो के लिए  निःशुल्क  और अनिवार्य शिक्षा से

ब- 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चो के लिए निःशुल्क  और अनिवार्य शिक्षा से

स- 6 वर्ष तक के बच्चो की शिक्षा से

द- उपरोक्त में से कोई नहीं Indian constitution part 16

 

(९)  कोन सा एक राज्य का निति निदेशक तत्व नहीं है ?

अ- समान न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता

ब- कृषि एवं पशुपालन का संगठन

स- पर्यावरण का संरक्षण और सवर्धन

द- प्राइवेट उधोगो को सहायता

Constitution of India part 32 : Indian constitution in Hindi

(१०)  किस अनुछेद में देश के पर्यावरण संरक्षण तथा संवर्धन का एवं वन तथा वन जीवो की रक्षा के सिद्धांत को सम्मिलित किया गया है ?

अ- अनुछेद 21

ब- अनुछेद38

स-अनुछेद 39

द-अनुछेद 48-क

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here