भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी
भाग – 30
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु
Constitution of India part 30 : Indian constitution in Hindi
(१) राज्य के निति निदेशक सिद्धांत है ?
अ- न्यायोचित
ब- गैर – न्यायोचित
स- सभी न्यायोचित नहीं है लेकिन कुछ हैं
द- न्यायोचित हैं इसीलिए मोलिक अधिकारों से प्रतिकूलता नहीं है
(२) समान कार्य के लिए सामान वेतन का उपबंध संविधान में कहाँ किया गया है ?
अ- प्रस्तावना में Indian constitution part 15
ब- मूल अधिकारों में
स- मूल कर्तव्यो में
द- राज्य के निति निदेशक तत्वों में
(३) समान कार्य के लिए समान वेतन का प्रावधान है –
अ- अनुछेद 37 में
ब-अनुछेद 39 में
स-अनुछेद40 में
द-अनुछेद 45 में
Constitution of India part 30 : Indian constitution in Hindi
(४) ” समान कार्य के लिए समान वेतन “पद –
अ- राज्य का निति निदेशक तत्व है
ब- श्रम विधि में क़ानूनी उपबंध है
स- मूल अधिकार है Indian constitution part 15
द- राज्य का विषय है की विधेयक पारित करे
(५) ( सही उत्तर बताइए ) संविधान के भाग चार में निति निदेशक तत्वों में प्रतिथापित है ?
अ- केवल आर्थिक अधिकार
ब- केवल सामाजिक अधिकार
स- आर्थिक और सामाजिक दोनों अधिकार
द- केवल सिविल अधिकार
Indian constitution part 15
(६) समाजिक अन्याय से सुरक्षा है –
अ- सभी का मुलभुत अधिकार
ब- अनुसूचित जाति के व्यक्तियों का मूल अधिकार
स-अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों का मूल अधिकार
द- कुछ विनिर्दिष्ट वर्गों के सम्बन्ध में राज्य के लिए निदेशक तत्व है
(७) ” राज्य के निति निदेशक तत्वो” का सीधा सम्बन्ध है –
अ- सामाजिक न्याय से
ब- आर्थिक न्याय से
स- राजनैतिक न्याय से
द- उपरोक्त सभी Indian constitution part 15
(८) राज्य के निति निदेशक तत्व मुलभुत हैं –
अ- पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए
ब- व्येक्तिक अधिकारों के संरक्षण के लिए
स- न्याय प्रशासन के लिए
द- राज्य शासन के लिए
Constitution of India part 30 : Indian constitution in Hindi
(९) राज्य के निति निदेशक तत्वों को लागु करना किसका कर्तव्य है ?
अ- किसी का नहीं
ब- राज्य का
स- केंद्र शासन का
द- भारत के सभी नागरिको का
Indian constitution part 15
(१०) निम्नलिखित में से कौन सा राज्य का निति निदेशक तत्व है ?
अ- ग्राम पंचायत का संगठन करना
ब- शिक्षा का अधिकार
स- संपत्ति का अधिकार
द- उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने का अधिकार