भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी
भाग – 18
प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु
Constitution of India part 18 : Indian constitution in Hindi
(१) सलाहकार बौर्ड की रिपोर्ट के बिना किसी व्यक्ति को अधिकतम कितनी अवधि के लिए निरुद्ध किया जा सकता है ?
अ- एक माह
ब- दो माह
स- तीन माह
द- चार माह
(२) अनुछेद 22(4) के अंतर्गत सलाहकार बोर्ड का सदस्य होने के लिए किसी व्यक्ति को निम्नलिखित अहर्ता होनी चाहिए ?
अ- वह किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश हो
ब- किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश रहा हो
स- किसी उच्च न्यायालय का न्यायाधीश होने के लिए अह्रित हो
द- उपरोक्त में से कोई एक
(३) जब किसी निरुद्ध व्यक्ति का मामला सलाहकार बोर्ड के समक्ष विचाराधीन होता है तो निरुद्ध व्यक्ति को निम्नलिखित अधिकार प्राप्त है –
अ- अपने पक्ष में साक्ष्य प्रस्तुत करने का अधिकार
ब- प्रतिपक्ष के साक्षियों की प्रतिपरीक्षा का अधिकार
स- निरोध आदेश पारित करने वाले अधिकारी की प्रतिपरीक्षा का अधिकार
द- उपरोक्त सभी
Constitution of India part 18 : Indian constitution in Hindi
(४) न्यायालय किसी निरुद्ध व्यक्ति को निम्नलिखित आधार पर मुक्त नहीं कर सकता ?
अ- निरोध करने वाले प्राधिकारी ने अपने विवेक का प्रयोग नहीं किया
ब- निरुद्ध व्यक्ति को निरोध के अधिकारों की संसूचना नहीं दी गयी
स- निरुद्ध व्यक्ति को अभ्यावेदन करने का पर्याप्त अवसर नहीं दिया गया
द- निरोध-प्राधिकारी के पास निरोध- आदेश पारित करने के लिए पर्याप्त आधार नहीं था
(५) निम्नलिखित में से किस वाद में यह अभिनिर्धारित किया गया की ” जीवन के अधिकार ” में ” मृत्यु का अधिकार ” सम्मिलित है ?
अ- स्टेट बनाम संजय कुमार
ब- मारुती श्रीमती दुब्बल बनाम स्टेट ऑफ़ महाराष्ट्र
स- जगदीश्वर बनाम स्टेट ऑफ़ आंध्रप्रदेश
द- पि.राथिनाम बनाम यूनियन ऑफ़ इण्डिया
(६) उच्चतम न्यायालयने किस वाद पुलिस अभिरक्षा में क्रूरता या उत्पीडन किये जाने को अनुछेद 21 का उल्लंघन बताते हुए निंदा की है ?
अ- फ्रांसिस कोरेली बनाम दिल्ली संघ क्षेत्र
ब- मेनका गाँधी बनाम भारत संघ
स- पि.रतिराम बनाम भारत संघ
द- ओल्गा टेलिस बनाम मुंबई म्युन्सिपल कोर्पोरेसन
(७) ” किसी व्यक्ति को उसके प्राण और एवं देहिक स्वतंत्रता से विधि द्वारा स्थापित प्रक्रिया के अनुसार ही वंचित किया जायेगा ” से तात्पर्य है –
अ-ऐसी विधि जो नेसर्गिक न्याय के सिद्दांतो के अनुसार हो
ब- विधयिका द्वारा पारित कोई विधि
स- ऐसी विधि जिससे रोजगार का अधिकार प्राप्त हो
द- ऐसी विधि जो केवल प्रक्रिया से सम्बंधित हो
(८) अनुछेद 21 के अंतर्गत आता है ?
अ- गिरफ्तारी का कारण जानने का अधिकार
ब- निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार
स- गिरफ्तार करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध वाद करने का अधिकार
द- उपरोक्त सभी
(९) निम्न में से किस आधार पर शासकीय शिक्षा संस्था में प्रवेश अस्वीकार किया जा सकता है ?
अ- भाषा
ब- जन्म स्थान
स- धर्म
द- इनमे से कोई नहीं
Constitution of India part 18 : Indian constitution in Hindi
(१०) कौन सा वाद विदेश यात्रा के अधिकार से सम्बंधित है ?
अ- खड़क सिह बनाम उत्तरप्रदेश राज्य
ब- आर.राजगोपाल बनाम तमिलनाडु राज्य
स- सतवंत सिह बनाम सहायक पासपोर्ट अधिकारी नई दिल्ली
द- ओल्गा टेलिस बनाम मुंबई म्युन्सिपल कोर्पोरेसन