Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 261 | Article 261 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 261 | Article 261 of Indian Constitution in Hindi

4495
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोसार्वजनिक कार्यअभिलेख और न्यायिक कार्यवाहियां | भारतीय संविधान अनुच्छेद 261 | Article 261 of Indian Constitution in Hindi | Article 261 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 261 | Public acts, records and judicial proceedingsके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 261 | Article 261 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 261 in Hindi ] –

सार्वजनिक कार्यअभिलेख और न्यायिक कार्यवाहियां–

(1) भारत के राज्यक्षेत्र में सर्वत्र, संघ के और प्रत्येक राज्य के सार्वजनिक कार्यों, अभिलेखों और न्यायिक कार्यवाहियों को पूरा विश्वास और पूरी मान्यता दी जाएगी ।

(2) खंड (1) में निर्दिष्ट कार्यों, अभिलेखों और कार्यवाहियों को साबित करने की रीति और शर्तें तथा उनके प्रभाव का अवधारण संसद् द्वारा बनाई गई विधि द्वारा उपबंधित  रीति के अनुसार किया जाएगा  ।

(3) भारत के राज्यक्षेत्र के किसी भाग में सिविल न्यायालयों द्वारादिए  गए  अंतिम निर्णयों या आदेशों का उस राज्यक्षेत्र के भीतर कहीं  भी विधि के अनुसार निष्पादन किया जा सकेगा ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 261

[ Indian Constitution Article 261 in English ] –

“Public acts, records and judicial proceedings ”–

(1) Full faith and credit shall be given throughout the territory of India to public acts, records and judicial proceedings of the Union and of every State.

(2) The manner in which and the conditions under which the acts, records and proceedings referred to in clause (1) shall be proved and the effect thereof determined shall be as provided by law made by Parliament.

(3) Final judgments or orders delivered or passed by civil courts in any part of the territory of India shall be capable of execution anywhere within that territory according to law.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 261

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here