Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 258 | Article 258 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 258 | Article 258 of Indian Constitution in Hindi

5441
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोकुछ दशाओं में राज्यों को शक्ति  प्रदान करने आदि की संघ की शक्ति | भारतीय संविधान अनुच्छेद 258 | Article 258 of Indian Constitution in Hindi | Article 258 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 258 | Power of the Union to confer powers, etc., on States in certain casesके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 258 | Article 258 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 258 in Hindi ] –

कुछ दशाओं में राज्यों को शक्ति  प्रदान करने आदि की संघ की शक्ति —

(1) इस संविधान में किसी बात के होते हुए  भी, राष्ट्रपति , किसी राज्य की सरकार की सहमति से उस सरकार को या उसके अधिकारियों को ऐसे  किसी विषय से संबंधित कॄत्य, जिन पर संघ की कार्यपालिका  शक्ति  का विस्तार है, सशर्त या बिना शर्त सौंप  सकेगा ।

(2) संसद् द्वारा बनाई गई विधि, जो किसी राज्य को लागू होती है ऐसे  विषय से संबंधित होने पर भी, जिसके संबंध में राज्य के विधान-मंडल को विधि बनाने की शक्ति  नहीं  है,उस राज्य या उसके अधिकारियों और प्राधिकारियों को शक्ति प्रदान कर सकेगी और उन पर कर्तव्य अधिरोपित कर सकेगी या शक्तियों का प्रदान किया जाना और कर्तव्यों का अधिरोपित किया जाना प्राधिकॄत कर सकेगी ।

(3) जहां इस अनुच्छेद के आधार पर किसी राज्य अथवा उसके अधिकारियों या प्राधिकारियों को शक्तियां  प्रदान की गई हैं या उन पर कर्तव्य अधिरोपित  किए  गए  हैं वहां उन शक्तियों  और कर्तव्यों  के प्रयोग के संबंध में राज्य द्वारा प्रशासन में किए  गए  अतिरिक्त  खर्चों के संबंध में भारत सरकार द्वारा उस राज्य को ऐसी  राशि का, जो करार पाई  जाए या करार के अभाव में ऐसी  राशि का, जिसे भारत के मुख्य न्यायमूार्ति द्वारा नियुक्त मध्यस्थ अवधारित करे, संदाय किया जाएगा  ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 258

[ Indian Constitution Article 258 in English ] –

“Power of the Union to confer powers, etc., on States in certain cases ”–

(1) Notwithstanding anything in this Constitution, the President may, with the consent of the Government of a State, entrust either conditionally or unconditionally to that Government or to its officers functions in relation to any matter to which the executive power of the Union extends.

(2) A law made by Parliament which applies in any State may, notwithstanding that it relates to a matter with respect to which the Legislature of the State has no power to make laws, confer powers and impose duties, or authorise the conferring of powers and the imposition of duties, upon the State or officers and authorities thereof.

(3) Where by virtue of this article powers and duties have been conferred or imposed upon a State or officers or authorities thereof, there shall be paid by the Government of India to the State such sum as may be agreed, or, in default of agreement, as may be determined by an arbitrator appointed by the Chief Justice of India, in respect of any extra costs of administration incurred by the State in connection with the exercise of those powers and duties.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 258

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here