Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 252 | Article 252 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 252 | Article 252 of Indian Constitution in Hindi

5369
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोदो या अधिक राज्यों के लिए  उनकी सहमति से विधि बनाने की संसद  की शक्ति  और ऐसी  विधि का किसी अन्य राज्य द्वारा अंगीकार किया जाना | भारतीय संविधान अनुच्छेद 252 | Article 252 of Indian Constitution in Hindi | Article 252 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 252 | Power of Parliament to legislate for two or more States by consent and adoption of such legislation byके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 252 | Article 252 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 252 in Hindi ] –

दो या अधिक राज्यों के लिए  उनकी सहमति से विधि बनाने की संसद  की शक्ति  और ऐसी  विधि का किसी अन्य राज्य द्वारा अंगीकार किया जाना–

(1) यदि किन्हीं दो या अधिक राज्यों के विधान-मंडलों को यह वांछनीय प्रतीत होता है कि उन विषयों में से, जिनके संबंध में संसद  को अनुच्छेद 249 और अनुच्छेद 250 में यथा उपबंधित  के सिवाय राज्यों के लिए  विधि बनाने की शक्ति नहीं है, किसी विषय का विनियमन ऐसे  राज्यों में संसद  विधि द्वारा करे और यदि उन राज्यों के विधान-मंडलों के सभी सदन उस आशय के संकल्प पारित करते हैं तो उस विषय का तदनुसार विनियमन करने के लिए  कोई अधिनियम पारित करना संसद के लिए विधिपूर्ण  होगा और इस प्रकार पारित  अधिनियम ऐसे  राज्यों को लागू होगा और ऐसे  अन्य राज्य को लागू होगा, जो तत्पश्चात  अपने  विधान-मंडल के सदन द्वारा या जहां दो सदन हैं वहां दोनों सदनों में से प्रत्येक सदन इस निमित्त पारित संकल्प द्वारा उसको अंगीकार कर लेता है ।

(2) संसद द्वारा इस प्रकार पारित  किसी अधिनियम का संशोधन या निरसन इसी रीति से पारित या अंगीकॄत संसद के अधिनियम द्वारा किया जा सकेगा, किंतु उसका उस राज्य के संबंध में संशोधन या निरसन जिसको वह लागू होता है, उस राज्य के विधान-मंडल के अधिनियम द्वारा नहीं  किया जाएगा  ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 252

[ Indian Constitution Article 252 in English ] –

“Power of Parliament to legislate for two or more States by consent and adoption of such legislation by”–

(1) If it appears to the Legislatures of two or more States to be desirable that any of the matters with respect to which Parliament has no power to make laws for the States except as provided in articles 249 and 250 should be regulated in such States by Parliament by law, and if resolutions to that effect are passed by all the Houses of the Legislatures of those States, it shall be lawful for Parliament to pass an Act for regulating that matter accordingly, and any Act so passed shall apply to such States and to any other State by which it is adopted afterwards by resolution passed in that behalf by the House or, where there are two Houses, by each of the Houses of the Legislature of that State.

(2) Any Act so passed by Parliament may be amended or repealed by an Act of Parliament passed or adopted in like manner but shall not, as respects any State to which it applies, be amended or repealed by an Act of the Legislature of that State.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 252

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here