Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 243zc | Article 243zc of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 243zc | Article 243zc of Indian Constitution in Hindi

2543
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोइस भाग का कतिपय क्षेत्रों को लागू न होना | भारतीय संविधान अनुच्छेद 243zc | Article 243zc of Indian Constitution in Hindi | Article 243zc in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243zc | Part not to apply to certain areasके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 243zc | Article 243zc of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 243zc in Hindi ] –

इस भाग का कतिपय क्षेत्रों को लागू न होना–

(1) इस भाग की कोई बात अनुच्छेद 244 के खंड (1) में निर्दिष्ट अनुसूचित क्षेत्रों और इसके खंड (2) में निर्दिष्ट जनजाति क्षेत्रों को लागू नहीं  होगी ।

(2) इस भाग की किसी बात का यह अर्थ नहीं  लगाया जाएगा  कि वह पश्चिमी बंगाल राज्य के दार्जिलिंग  जिले के पर्वतीय क्षेत्रों के लिए  तत्समय प्रवॄत्त किसी विधि के अधीन गठित दार्जिलिंग  गोरखा पर्वतीय  परिषद्  के कॄत्यों और शक्तियों पर प्रभाव डालती है ।

(3) इस संविधान में किसी बात के होते हुए  भी, संसद , विधि द्वारा, इस भाग के उपबंधों का विस्तार खंड (1) में निर्दिष्ट अनुसूचित क्षेत्रों और जनजाति क्षेत्रों पर, ऐसे  अपवादों  और उपन्तारणों   के अधीन रहते हुए , कर सकेगी, जो ऐसी  विधि में विनिर्दिष्ट  किए  जाएं  और ऐसी  किसी विधि को अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए  इस संविधान का संशोधन नहीं  समझा जाएगा  ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 243zc

[ Indian Constitution Article 243zc in English ] –

“Part not to apply to certain areas”–

(1) Nothing in this Part shall apply to the Scheduled Areas referred to in clause (1), and the tribal areas referred to in clause (2), of article 244.

(2) Nothing in this Part shall be construed to affect the functions and powers of the Darjeeling Gorkha Hill Council constituted under any law for the time being in force for the hill areas of the district of Darjeeling in the State of West Bengal.

(3) Notwithstanding anything in this Constitution, Parliament may, by law, extend the provisions of this Part to the Scheduled Areas and the tribal areas referred to in clause (1) subject to such exceptions and modifications as may be specified in such law, and no such law shall be deemed to be an amendment of this Constitution for the purposes of article 368.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 243zc

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here