Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 243w | Article 243w of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 243w | Article 243w of Indian Constitution in Hindi

3224
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोनगरपालिकाओं आदि की शक्तियां प्राधिकार और उत्तरदायित्व | भारतीय संविधान अनुच्छेद 243w | Article 243w of Indian Constitution in Hindi | Article 243w in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243w | Powers, authority and responsibilities of Municipalities, etcके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 243w | Article 243w of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 243w in Hindi ] –

नगरपालिकाओं आदि की शक्तियां प्राधिकार और उत्तरदायित्व–

इस संविधान के उपबंधों के अधीन रहते हुए , किसी राज्य का विधान-मंडल, विधि द्वारा,–

(क) नगरपालिकाओं  को ऐसी  शक्तियां  और प्राधिकार प्रदान कर सकेगा, जो उन्हें स्वायत्त शासन की संस्थाओं के रूप  में कार्य करने में समर्थ बनाने के लिए  आवश्यक हों और ऐसी  विधि में नगरपालिकाओं  को, ऐसी  शर्तों के अधीन रहते हुए , जो उसमें विनिर्दिष्ट  की जाएं , निम्नलिखित के संबंध में शक्तियां  और उत्तरदायित्व न्यागत करने के लिए  उपबंध  किए  जा सकेंगे, अर्थात् :–

(त्) आार्थिक विकास और सामाजिक न्याय के लिए  योजनाएं तैयार करना ;

(त्त्) ऐसे  कॄत्यों का पालन  करना और ऐसी  स्कीमों को, जो उन्हें सौपीं  जाएं , जिनके अंतर्गत वे स्कीमें भी हैं, जो बारहवीं अनुसूची में सूचीबद्ध विषयों के संबंध में हैं, कार्यान्वित करना ;

(ख) समितियों को ऐसी  शक्तियां  और प्राधिकार प्रदान कर  सकेगा जो उन्हें अपने को प्रदत्त उत्तरदायित्वों को, जिनके अन्तर्गत वे उत्तरदायित्व भी हैं जो बारहवीं  अनुसूची में सूचीबद्ध विषयों के संबंध में हैं, कार्यान्वित करने में समर्थ बनाने के लिए आवश्यक हों ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 243w

[ Indian Constitution Article 243w in English ] –

“Powers, authority and responsibilities of Municipalities, etc”–

Subject to the provisions of this Constitution, the Legislature of a State may, by law, endow —

(a) the Municipalities with such powers and authority as may be necessary to enable them to function as institutions of self-government and such law may contain provisions for the devolution of powers and responsibilities upon Municipalities, subject to such conditions as may be specified therein, with respect to —

(i) the preparation of plans for economic development and social justice;

(ii) the performance of functions and the implementation of schemes as may be entrusted to them including those in relation to the matters listed in the Twelfth Schedule;

(b) the Committees with such powers and authority as may be necessary to enable them to carry out the responsibilities conferred upon them including those in relation to the matters listed in the Twelfth Schedule.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 243w

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here