Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 243v | Article 243v of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 243v | Article 243v of Indian Constitution in Hindi

2500
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोसदस्यता के लिए  निरर्हताएं | भारतीय संविधान अनुच्छेद 243v | Article 243v of Indian Constitution in Hindi | Article 243v in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243v | Disqualifications for membershipके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 243v | Article 243v of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 243v in Hindi ] –

सदस्यता के लिए  निरर्हताएं–

(1) कोई व्यक्ति  किसी नगरपालिका  का सदस्य चुने जाने के लिए  और सदस्य होने के लिए  निरर्हित होगा,–

(क) यदि वह संबंधित राज्य के विधान-मंडल के निर्वाचनों के प्रयोजनों के लिए  तत्समय प्रवॄत्त किसी विधि द्वारा या उसके अधीन इस प्रकार निरर्हित कर दिया जाता है :

परंतु  कोई व्यक्ति  इस आधार पर निरर्हित नहीं  होगा कि उसकी आयु पच्चीस वर्ष से कम है, यदि उसने इक्कीस वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है ;

(ख) यदि वह राज्य के विधान-मंडल द्वारा बनाई गई किसी विधि द्वारा या उसके अधीन इस प्रकार निरर्हित कर दिया जाता है ।

(2) यदि यह प्रश्न उठता है कि किसी नगरपालिका  का कोई सदस्यखंड (1) में वार्णित किसी निरर्हता से ग्रस्त हो गया है या नहीं तो वह प्रश्न ऐसे  प्राधिकारी को, और ऐसी  रीति से, जो राज्य का विधान-मंडल, विधि द्वारा, उपबंधित करे, विनिश्चय के लिए निर्देशित किया जाएगा  ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 243v

[ Indian Constitution Article 243v in English ] –

“Disqualifications for membership”–

(1) A person shall be disqualified for being chosen as, and for being, a member of a Municipality —

(a) if he is so disqualified by or under any law for the time being in force for the purposes of elections to the Legislature of the State concerned:

Provided that no person shall be disqualified on the ground that he is less than twenty-five years of age, if he has attained the age of twenty-one years;

(b) if he is so disqualified by or under any law made by the Legislature of the State.

(2) If any question arises as to whether a member of a Municipality has become subject to any of the disqualifications mentioned in clause (1), the question shall be referred for the decision of such authority and in such manner as the Legislature of a State may, by law, provide.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 243v

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here