Home INDIA GK भारतीय संविधान अनुच्छेद 18 | Article 18 of Indian Constitution in Hindi

भारतीय संविधान अनुच्छेद 18 | Article 18 of Indian Constitution in Hindi

4195
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “उपाधियों का अंत  | भारतीय संविधान अनुच्छेद 18 | Article 18 of Indian Constitution in Hindi | Article 18 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 18 | Abolition of titles के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 18 | Article 18 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 18 in Hindi ] –

उपाधियों का अंत–

(1) राज्य, सेना या विद्या संबंधी सम्मान के सिवाय और कोई उपाधि प्रदान नहीं करेगा ।

(2) भारत का कोई नागरिक किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि स्वीकार नहीं करेगा ।

(3) कोई व्यक्ति, जो भारत का नागरिक नहीं है, राज्य के अधीन लाभ या विश्वास के किसी पद को धारण करते हुए  किसी विदेशी राज्य से कोई उपाधि राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं करेगा ।

(4) राज्य के अधीन लाभ या विश्वास का पद  धारण करने वाला कोई व्यक्ति किसी विदेशी राज्य से या उसके अधीन किसी रूप  में कोई भेंट, उपलाब्धि या पद राष्ट्रपति की सहमति के बिना स्वीकार नहीं  करेगा ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 18

[ Indian Constitution Article 18 in English ] –

Abolition of titles”–

(1) No title, not being a military or academic distinction, shall be conferred by the State. 

(2) No citizen of India shall accept any title from any foreign State. 

(3) No person who is not a citizen of India shall, while he holds any office of profit or trust under the State, accept without the consent of the President any title from any foreign State. 

(4) No person holding any office of profit or trust under the State shall, without the consent of the President, accept any present, emolument, or office of any kind from or under any foreign State.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 18

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here