Home LAW धारा 286 क्या है | 286 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 286 क्या है | 286 IPC in Hindi | IPC Section 286

4717
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण | भारतीय दंड संहिता की धारा 286 क्या है | 286 Ipc in Hindi | IPC Section 286 | Negligent conduct with respect to explosive substance के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 286 क्या है | 286 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 286 ] हिंदी में –

विस्फोटक पदार्थ के बारे में उपेक्षापूर्ण आचरण–

जो कोई किसी विस्फोटक पदार्थ से, कोई कार्य ऐसे उतावलेपन या उपेक्षा से करेगा, जिससे मानव जीवन संकटापन्न हो जाए या जिससे किसी अन्य व्यक्ति को उपहति या क्षति कारित होना सम्भाव्य हो.

अथवा अपने कब्जे में की किसी विस्फोटक पदार्थ की ऐसी व्यवस्था करने का जैसी ऐसे पदार्थ से मानव जीवन को अधिसम्भाव्य संकट से बचाने के लिए पर्याप्त हो, जानते हुए या उपेक्षापूर्वक लोप करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा |

286 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 286 ] अंग्रेजी में –

“ Negligent conduct with respect to explosive substance ”–

Whoever does, with any explosive substance, any act so rashly or negligently as to endanger human life, or to be likely to cause hurt or injury to any other person, or knowingly or negligently omits to take such order with any explosive substance in his possession as is sufficient to guard against any probable danger to human life from that substance, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to six months, or with fine which may extend to one thousand rupees, or with both.

286 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here