Home LAW धारा 279 क्या है | 279 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 279 क्या है | 279 IPC in Hindi | IPC Section 279

3619
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “लोक मार्ग पर उतावलेपन से वाहन चलाना या हांकना | भारतीय दंड संहिता की धारा 279 क्या है | 279 Ipc in Hindi | IPC Section 279 | Rash driving or riding on a public way के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 279 क्या है | 279 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 279 ] हिंदी में –

लोक मार्ग पर उतावलेपन से वाहन चलाना या हांकना–

जो कोई किसी लोक मार्ग पर ऐसे उतावलेपन या उपेक्षा से कोई वाहन चालएगा या सवार होकर डांकेगा जिससे मानव जीवन संकटापन्न हो जाए या किसी अन्य व्यक्ति को उपहति या क्षति कारित होना सम्भाव्य हो, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, जो एक हजार रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से. दण्डित किया जाएगा ।

279 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 279 ] अंग्रेजी में –

“ Rash driving or riding on a public way ”–

Whoever drives any vehicle, or rides, on any public way in a manner so rash or negligent as to endanger human life, or to be likely to cause hurt or injury to any other person, shall be punished with im­prisonment of either description for a term which may extend to six months, or with fine which may extend to one thousand rupees, or with both.

279 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here