Home LAW धारा 253 क्या है | 253 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 253 क्या है | 253 IPC in Hindi | IPC Section 253

4978
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ ऐसे व्यक्ति द्वारा भारतीय सिवके पर कब्जा जो उसका परिवर्तित होना उस समय जानता था जब वह उसके कब्जे में आया | भारतीय दंड संहिता की धारा 253 क्या है | 253 Ipc in Hindi | IPC Section 253 | Possession of Indian coin by person who knew it to be al­tered when he became possessed thereof  के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 253 क्या है | 253 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 253 ] हिंदी में –

ऐसे व्यक्ति द्वारा भारतीय सिवके पर कब्जा जो उसका परिवर्तित होना उस समय जानता था जब वह उसके कब्जे में आया–

जो कोई कपटपूर्वक, या इस आशय से कि कपट किया जाए, ऐसे सिक्के को कब्जे में रखेगा, जिसके बारे में धारा 247 या 249 में से किसी में परिभाषित अपराध किया गया हो और जो उस समय, जब वह सिक्का उसके कब्जे में आया था, यह जानता था कि उस सिक्के के बारे में ऐसा अपराध किया गया है. वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से. जिसकी अवधि पांच वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा ।

253 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 253 ] अंग्रेजी में –

“ Possession of Indian coin by person who knew it to be al­tered when he became possessed thereof ”–

Whoever, fraudulently or with intent that fraud may be committed, is in possession of coin with respect to which the offence defined in either of the sec­tion 247 or 249 has been committed, having known at the time of becoming possessed thereof, that such offence had been committed with respect to such coin, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to five years, and shall also be liable to fine.

253 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here