Home LAW धारा 157 क्या है | 157 IPC in Hindi | IPC Section...

धारा 157 क्या है | 157 IPC in Hindi | IPC Section 157

2919
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ विधिविरुद्ध जमाव के लिए भाड़े पर लाए गए व्यक्तियों को संश्रय देना भारतीय दंड संहिता की धारा 157 क्या है | 157 Ipc in Hindi | IPC Section 157 | Harbouring persons hired for an unlawful assembly के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 157 क्या है | 157 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 157 ] हिंदी में –

विधिविरुद्ध जमाव के लिए भाड़े पर लाए गए व्यक्तियों को संश्रय देना–

जो कोई अपने अधिभोग या भारसाधन, या नियंत्रण के अधीन किसी गृह या परिसर में किन्हीं व्यक्तियों को, यह जानते हुए कि वे व्यक्ति विधिविरुद्ध जमाव में सम्मिलित होने या सदस्य बनने के लिए भाडे पर लाए गए, वचनबद्ध या नियोजित किए गए हैं या भाडे पर लाए जाने, वचनबद्ध या नियोजित किए जाने वाले हैं. संश्रय देगा, आने देगा या सम्मेलित करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि छह मास तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दंडित किया जाएगा।

157 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 157 ] अंग्रेजी में –

“  Harbouring persons hired for an unlawful assembly ”–

Whoever harbours, receives or assembles, in any house or premises in his occupation or charge, or under his control any persons, knowing that such persons have been hired, engaged or employed, or are about to be hired, engaged or employed, to join or become members of an unlawful assembly, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to six months, or with fine, or with both.

157 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here