Home LAW धारा 139 क्या है | 139 Ipc in Hindi | IPC Section...

धारा 139 क्या है | 139 Ipc in Hindi | IPC Section 139

3301
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ कुछ अधिनियमों के अध्यधीन व्यक्ति भारतीय दंड संहिता की धारा 139 क्या है | 139 Ipc in Hindi | IPC Section 139 |  Persons subject to certain Acts के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 139 क्या है | 139 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 139 ] हिंदी में –

कुछ अधिनियमों के अध्यधीन व्यक्ति-

कोई व्यक्ति, जो आर्मी ऐक्ट सेना अधिनियम, 1950, (1950 का 46), नेवल डिसिप्लिन ऐक्ट ‘ इंडियन नेवी (डिसिप्लिन) ऐक्ट 1934 (1934 का 34), एअर फोर्स ऐक्ट या “वायुसेना अधिनियम, 1950 (1950 का 45) के अध्यधीन है, इस अध्याय में परिभाषित अपराधों में से किसी के लिए इस संहिता के अधीन टंडनीय नहीं है।

139 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 139 ] अंग्रेजी में –

“ Persons subject to certain Acts ”–

No person subject to the Army Act, 1the Army Act, 1950 (46 of 1950), or the Naval Discipline Act, the Indian Navy (Discipline) Act, 1934 (34 of 1934), the Air Force Act the Air Force Act, 1950 (45 of 1950), is subject to punishment under this Code for any of the offences defined in this Chapter.

139 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here