Home LAW धारा 126 क्या है | 126 Ipc in Hindi | IPC Section...

धारा 126 क्या है | 126 Ipc in Hindi | IPC Section 126

3550
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “भारत सरकार के साथ शांति का संबंध रखने वाली शक्ति के राज्यक्षेत्र में लूटपाट करना भारतीय दंड संहिता की धारा 126 क्या है | 126 Ipc in Hindi | IPC Section 126 | Committing depredation on territories of Power at peace with the Government of India के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय दंड संहिता की धारा 126 क्या है | 126 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 126 ] हिंदी में –

भारत सरकार के साथ शांति का संबंध रखने वाली शक्ति के राज्यक्षेत्र में लूटपाट करना-

जो कोई भारत सरकार से मैत्री का या शांति का संबंध रखने वाली किसी शक्ति के राज्यक्षेत्र में लूटपाट करेगा, या लूटपाट करने की तैयारी करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि सात वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और वह जुर्माने से और ऐसी लूटपाट करने के लिए उपयोग में लाई गई या उपयोग में लाई जाने के लिए आशयित. या ऐसी लूटपाट द्वारा अर्जित संपत्ति के समपहरण से भी दंडनीय होगा ।

126 Ipc in Hindi

[ Ipc Sec. 126 ] अंग्रेजी में –

“ Committing depredation on territories of Power at peace with the Government of India ”–

Whoever commits depredation, or makes preparation to commit depredation, on the territories of any Power in alliance or at peace with the 1[Government of India], shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to seven years, and shall also be liable to fine and to forfeiture of any property used or intended to be used in committing such depredation, or acquired by such depreda­tion.

126 Ipc in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here