Home LAW कंपनी अधिनियम धारा 76 | Section 76 of Companies Act in Hindi

कंपनी अधिनियम धारा 76 | Section 76 of Companies Act in Hindi

248
0

आजके इस आर्टिकल में मै आपको ” कतिपय कंपनियों द्वारा जनता से निक्षेपों का स्वीकार किया जाना | Acceptance of deposits from public by certain companies| कंपनी अधिनियम धारा 76  | Section 76 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 76  के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

Section 76 of Companies Act in Hindi

[ Companies Act Sec. 76 in Hindi ] –

कतिपय कंपनियों द्वारा जनता से निक्षेपों का स्वीकार किया जाना –

(1) धारा 73 में किसी बात के होते हुए भी, कोई पब्लिक कंपनी, जो ऐसा शुद्ध मूल्य या आवर्त रखती है जैसा विहित किया जाए, धारा 73 की उपधारा (2) में उपबंधित अपेक्षाओं के अनुसरण के अधीन रहते हुए और ऐसे नियमों के अधीन रहते हुए, जो केन्द्रीय सरकार, भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से विहित करे, उसके सदस्यों से भिन्न व्यक्तियों से निक्षेपों को स्वीकार कर सकेगी :

परंतु ऐसी किसी कंपनी से, जनता से निक्षेपों को आमंत्रित करते समय किसी ऐसे मान्यताप्राप्त प्रत्यय रेटिंग अभिकरण से, जो पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करता है, रेटिंग (जिसमें देय तारीख को उसके निक्षेपों को संदाय करने के लिए उसके शुद्ध मूल्य, अपाकरण और उसकी योग्यता सम्मिलित है) अभिप्राप्त करने की अपेक्षा की जाएगी और रेटिंग, निक्षेपों की अवधि के दौरान प्रत्येक वर्ष के लिए अभिप्राप्त की जाएगी :

परंतु यह और कि जनता से प्रतिभूत निक्षेपों को स्वीकार करने वाली प्रत्येक कंपनी, ऐसी स्वीकृति के तीस दिन के भीतर ऐसे नियमों के अनुसार जो विहित किए जाएं, निक्षेप धारकों के पक्ष में स्वीकृत निक्षेपों की रकम से अन्यून किसी रकम की उसकी आस्तियों पर प्रभार सृजित करेगी ।

(2) इस अध्याय के उपबंध, इस धारा के अधीन जनता से निक्षेपों को स्वीकार करने के लिए यथा आवश्यक परिवर्तन सहित लागू होंगे।

कंपनी अधिनियम धारा 76

[ Companies Act Section 76 in English ] –

Acceptance of deposits from public by certain companies”–

(1) Notwithstanding anything contained in section 73, a public company, having such net worth or turnover as may be prescribed, may accept deposits from persons other than its members subject to compliance with the requirements provided in sub-section (2) of section 73 and subject to such rules as the Central Government may, in consultation with the Reserve Bank of India, prescribe:

Provided that such a company shall be required to obtain the rating (including its net worth, liquidity, and ability to pay its deposits on the due date) from a recognized credit rating agency for informing the public the rating is given to the company at the time of invitation of deposits from the public which ensures
adequate safety and the rating shall be obtained for every year during the tenure of deposits: Provided further that every company accepting secured deposits from the public shall within thirty days of such acceptance, create a charge on its assets of an amount not less than the amount of deposits accepted in favor of the deposit holders in accordance with such rules as may be prescribed.
(2) The provisions of this Chapter shall, mutatis mutandis, apply to the acceptance of deposits from public under this section.

कंपनी अधिनियम धारा 76


कंपनी अधिनियम 2013  

PDF download in Hindi

Companies Act 2013 PDF

Pdf download in English 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here