Home LAW कंपनी अधिनियम धारा 36 | Section 36 of Companies Act in Hindi

कंपनी अधिनियम धारा 36 | Section 36 of Companies Act in Hindi

1135
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” धन का विनिधान करने के लिए व्यक्तियों को कपटपूर्वक उत्प्रेरित करने के लिए दंड | कंपनी अधिनियम धारा 36  | Section 36 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 36 | के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

Section 36 of Companies Act in Hindi

[ Companies Act Sec. 36 in Hindi ] –

धन का विनिधान करने के लिए व्यक्तियों को कपटपूर्वक उत्प्रेरित करने के लिए दंड –

कोई व्यक्ति, जो या तो जानते हुए या असावधानीवश कोई ऐसा कथन, वचन या पूर्वकथन करता है, जो मिथ्या, प्रवंचना करने वाला या भ्रामक है या किसी अन्य व्यक्ति को निम्नलिखित करार करने के लिए या करार करने की प्रस्थापना करने के लिए उत्प्रेरित करने के लिए किन्हीं तात्विक तथ्यों को जानबूझकर छिपाता है,

(क) प्रतिभूतियों के अर्जन, व्ययन, उनके लिए अभिदाय या हामीदारी करने का या ऐसा करने की दृष्टि से कोई करार; या

(ख) ऐसा कोई करार, जिसका प्रयोजन या अपदेशी प्रयोजन किन्हीं पक्षकारों को प्रतिभूतियों की प्राप्ति में से या प्रतिभूतियों के मूल्य में उतार-चढ़ाव से लाभ सुनिश्चित करना है; या

(ग) किसी बैंक या वित्तीय संस्था से उधार सुविधाएं अभिप्राप्त करने के लिए या उसकी दृष्टि से कोई करार, तो वह धारा 447 के अधीन कार्रवाई के लिए भागी होगा ।

कंपनी अधिनियम धारा 36

[ Companies Act Section 36  in English ] –

Punishment for fraudulently inducing persons to invest money”–

Any person who, either  knowingly or recklessly makes any statement, promise or forecast which is false, deceptive or misleading,  or deliberately conceals any material facts, to induce another person to enter into, or to offer to enter  into,— 

(a) any agreement for, or with a view to, acquiring, disposing of, subscribing for, or underwriting  securities; or 

(b) any agreement, the purpose or the pretended purpose of which is to secure a profit to any of  the parties from the yield of securities or by reference to fluctuations in the value of securities; or 

(c) any agreement for, or with a view to obtaining credit facilities from any bank or financial  institution, 

shall be liable for action under section 447. 

कंपनी अधिनियम धारा 36


कंपनी अधिनियम 2013  

PDF download in Hindi

Companies Act 2013 PDF

Pdf download in English 


Section 1 Forest Act in Hindi Section 1 Forest Act in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here