Home HISTORY Sangam age quiz | संगम काल से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न

Sangam age quiz | संगम काल से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रश्न

7517
0

Sangam age quiz | संगम काल ” परीक्षा की दृष्टि से प्राचीन भारतीय इतिहास का बहुत महत्वपूर्ण विषय है।

हम इस पोस्ट में 62 बहुविकल्पीय प्रश्नों को साझा करने जा रहे हैं। इस पोस्ट के जीके प्रश्न “Sangam age quiz | संगम काल “विभिन्न सरकारी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग, राज्य पीएससी, सीडीएस, एनडीए, एसएससी सीजीएल के लिए बहुत उपयोगी हैं।

SSC CHSL, पटवारी, संविदा, पुलिस, SI, CTET, TET, सेना, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS क्लर्क, CET, व्यापम आदि सामान्य ज्ञान या सामन्य ज्ञान किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण खंड है।

यह खंड हम हिंदी में वस्तुनिष्ट प्रश्न प्रदान कर रहे हैं। इन ऑनलाइन क्विज़ में पिछले वर्ष के विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्न हैं, इसलिए इन “Sangam age quiz | संगम काल का प्रतिदिन अभ्यास करें।”

Sangam age quiz | संगम काल

1 – ‘लाल चेर’ के नाम से प्रसिद्ध वह चेर शासक कौन था, जिसने कण्णगी (पत्तिनी) के मंदिर का निर्माण कराया था? [SSC 2002]

(a) एलारा

(b) कारिकाल

(c) शेनगुटवन

(d) नेदुन जेरल आदन

 

2- तमिल का गौरवग्रंथ ‘जीवक चिन्तामणि’ किससे संबंधित है ? [SSC 2002]

(a) जैन

(b) बौद्ध

(c) हिन्दू

(d) ईसाई

 

3 – तमिल भाषा के ‘शिलप्पादिकारम्’ और ‘मणिमेकलई’ नामक गौरवग्रंथ किससे संबंधित है? [SSC 2002]

(a) जैन धर्म

(b) बौद्ध धर्म

(c) हिन्दू धर्म

(d) ईसाई धर्म

 

4 – निम्न में कौन संगमयुगीन व्याकरण रचना सर्वाधिक महत्वपूर्ण रचना मानी गयी है ? [RRB ASM/GG 2005]

(a) एतुतगोई

(b) पादकिल्कणेक्कू

(c) तोलकाप्पियम्

(d) इनमें से कोई नहीं

 

5 – निम्नलिखित राजवंशों में किसका उल्लेख संगम साहित्य में नहीं हुआ है ?[BPSC 1996]

(a) कदम्ब

(b) चेर

(c) चोल

(d) पाण्ड्य

 

 6- संगम युग में उरैयूर किसलिए विख्यात था? [BPSC 1994]

(a) मसालों के व्यापार का महत्वपूर्ण केन्द्र

(b) कपास के व्यापार का महत्वपूर्ण केन्द्र

(c) विदेशी व्यापार का महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र

(d) आंतरिक व्यापार का महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र 

 

7 – ‘तोलक्कप्पियम्’ ग्रंथ संबंधित है—  [UPPCS 1997]

(a) प्रशासन से

(b) विधि से

(c) व्याकरण और काव्य से

(d) उपर्युक्त सभी से

 

8- धार्मिक कविताओं का संकलन ‘कुरल’ किस भाषा में है? [MPPSC 1997]

(a) ग्रीक

(b) तमिल

(c) तेलुगु

(d) पालि

 

 9- किस संगमयुगीन राज्य के संरक्षण में तीन संगमों का आयोजन किया गया?

(a) चेर

(b) चोल

(c) पांड्य

(d) पल्लव

Sangam age quiz | संगम काल

10- किसने उल्लेख किया है कि ‘नंदों ने अपना कोष गंगा की धारा में छिपा रखा था ?

(a) मामूलनार

(b) तोल्लकप्पियर

(c) तिरुवल्लुवर

(d) नक्कीरर

 

11 – कपाटपुरम या अलवै में संपन्न द्वितीय संगम का एकमात्र शेष ग्रंथ कौन-सा है ?

(a) तोल्लकाप्पियम्

(b) इतुतगोई

(c) पतुपाट्ठ

(d) पदिनेकिल्कणक्कू 

 

12 – किस ऋषि के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने दक्षिण भारत का आर्यकरण किया, उन्हें आर्य बनाया ? [JPSC, 2013]

(a) विश्वामित्र

(b) अगस्तस्य

(c) वशिष्ठ

(d) सांभर

 

13 – स्ट्रेबो के अनुसार संगम युग के किस वंश के शासक ने रोमन सम्राट आगस्टस के दरबार में 20 ई.पू. के लगभग अपना एक दूत भेजा ?

(a) पांड्य नरेश ने

(b) चोल नरेश ने

(c) चेर नरेश ने

(d) इनमें से कोई नहीं 

 

14 – तिरुवल्लुवर की रचना ‘कुरल’ या ‘मुप्पाल’ को कहा जाता है

(a) तमिल भूमि का बाइबिल

(b) तमिल भूमि का महान व्याकरण ग्रंथ

(c) तमिल भूमि का महान नाट्य ग्रंथ

(d) इनमें से कोई नहीं 

 

15 – ‘तमिल काव्य का इलियड’ कहा जाता है?

(a) तोल्लकप्पियम

(b) कुरल

(c) शिलप्पदिकारम्

(d) मणिमेकलई 

 

16 – ‘तमिल काव्य का ओडिसी’ कहा जाता है?

(a) तोल्लकप्पियम

(b) कुरल

(c) शिलप्पदिकारम्

(d) मणिमेकलई

 

17 –  पुहर | कावेरीपट्टनम की स्थापना किसने की?

(a) कारिकाल

(b) शेनगुट्टवन

(c) नेडुजेलियन

(d) इनमें से कोई नहीं

 

18 – मुजरिस किस राज्य का प्रमुख बंदरगाह था?

(a) चेर

(b) चोल

(c) पांडय

(d) कदम्ब

Sangam Kal quiz | संगम काल

19 –  किसके संबंध में यह कहावत है ‘जितनी जमीन में एक हाथी लेट सकता है उतनी जमीन सात आदमियों का पेट भर सकता है?

(a) कावेरी डेल्टा

(b) तुंगभद्रा के तटवर्ती क्षेत्र

(c) रायचूर दोआब

(d) इनमें से कोई नहीं 

 

20 – प्लिनी के ग्रंथ एवं अज्ञातनामा लेखक के ग्रंथ पेरिप्लस के अनुसार मोती के सीप पाण्ड्य देश के किस क्षेत्र से निकलते थे?

(a) मदुरई

(b) कपाटपुरम

(c) कोल्चै

(d) इनमें से कोई नहीं

 

21- गाय या अन्य वस्तुओं के लिए लड़ते-लड़ते मरनेवाले वीरों के सम्मान में खड़े किये जानेवाले वीर-प्रस्तर को कहा जाता था?

(a) वीरकल/नाडुकुल

(b) को

(c) उल्गू

(d) कडमई

 

22- प्राचीनतम तमिल देवता मुरुगन किस वैदिक देवता के सदृश्य हैं?

(a) ब्रह्मा

(b) विष्णु

(c) महेश

(d) स्कंद / कार्तिकेय

 

23 –  संगमकालीन साहित्य में ‘कोन’, ‘को’ एवं ‘मन्नन’ किसके लिए प्रयुक्त होते थे? [RAS/RTS 2010]

(a) प्रधानमंत्री 

(b) राजस्व मंत्री

(c) सेनाधिकारी

(d) राजा 

Sangam age quiz | संगम काल

24 –  निम्नलिखित में से कौन से संगमकालीन पत्तन पश्चिमी तट पर स्थित थे? [UPPCS (Pre) 2012

नीचे दिये कूट से सही उत्तर चुनिए :

1. कोरकै 2. पुहर 3. तोण्डी 4. मुशिरि

कूट:

(a) केवल 1 एवं 2

(b) केवल 2 एवं 3 

(c) केवल 3 एवं 4

(d) केवल 4 एवं 1

 

25 –  महाकाव्य ‘शिलप्पदिकारम’ किससे संबंधित है?

(a) राम की कहानी

(b) कथानक में जैन तत्व

(c) श्रीलंका के बोद्धों की संस्कृति

(d) शांति उपासना की पजा पद्धति

If you have any question related to “Sangam age quiz | Sangam period“, you can ask us through the comment.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here