Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 341 | Article 341 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 341 | Article 341 of Indian Constitution in Hindi

3393
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोअनुसूचित जातियां | भारतीय संविधान अनुच्छेद 341 | Article 341 of Indian Constitution in Hindi | Article 341 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 341 | Scheduled Castesके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 341 | Article 341 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 341 in Hindi ] –

अनुसूचित जातियां–

(1) राष्ट्रपति , [27][किसी राज्य [28][या संघ राज्यक्षेत्रट के संबंध में और जहां [29]*** राज्य है वहां उसके राज्यपाल  [30]*** से परामर्श करने के पश्चात्] लोक अधिसूचना[31] द्वारा, उन जातियों, मूलवंशों या जनजातियों, अथवा जातियों, मूलवंशों या जनजातियों के भागों या उनमें के यूथों को विनिर्दिष्ट कर सकेगा, जिन्हें इस संविधान के प्रयोजनों के लिए 2[यथास्थिति] उस राज्य 2[या संघ राज्यक्षेत्र] के संबंध में अनुसूचित जातियां समझा जाएगा।

(2) संसद, विधि द्वारा, किसी जाति, मूलवंश या जनजाति को अथवा जाति, मूलवंश या जनजाति के भाग या उसमें के यूथ को खंड (1) के अधीन निकाली गई अधिसूचना में विनिर्दिष्ट अनुसूचित जातियों की सूची में साम्मिलित कर सकेगी या उसमें से अपवर्जित कर सकेगी, किन्तु जैसा ऊपर कहा गया है उसके सिवाय उक्त खंड के अधीन निकाली गई अधिसूचना में किसी पश्चात् वर्ती अधिसूचना द्वारा परिवर्तन नहीं किया जाएगा  ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 341

[ Indian Constitution Article 341 in English ] –

“Scheduled Castes”–

(1) The President 2 [may with respect to any State 3 [or Union territory], and where it is a State, after consultation with the Governor thereof, by public notification, specify the castes, races or tribes or parts of or groups within castes, races or tribes which shall for the purposes of this Constitution be deemed to be Scheduled Castes in relation to that State 2[or Union territory, as the case may be.

(2) Parliament may by law include in or exclude from the list of Scheduled Castes specified in a notification issued under clause (1) any caste, race or tribe or part of or group within any caste, race or tribe, but save as aforesaid a notification issued under the said clause shall not be varied by any subsequent notification.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 341

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here