Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 109 | Article 109 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 109 | Article 109 of Indian Constitution in Hindi

3369
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको धन विधेयकों के संबंध में विशेष प्रक्रिया  | भारतीय संविधान अनुच्छेद 109 | Article 109 of Indian Constitution in Hindi | Article 109 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 109 | Special procedure in respect of Money Bills के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 109 | Article 109 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 109 in Hindi ] –

धन विधेयकों के संबंध में विशेष प्रक्रिया —

(1) धन विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थाफित नहीं किया जाएगा   ।

(2) धन विधेयक लोक सभा द्वारा पारित किए जानेके पश्चात् राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए परेषित किया जाएगा और राज्य सभा विधेयक की प्राप्ति की तारीख से चौदह दिन की अवधि के भीतर विधेयक को अपनी सिफारिशों सहित लोक सभा को लौटा देगी और ऐसा होने पर लोक सभा, राज्य सभा की सभी या किन्हीं सिफारिशों को स्वीकर या अस्वीकार कर सकेगी ।

(3) यदि लोक सभा, राज्य सभा की किसी सिफारिश को स्वीकार कर लेती है तो धन विधेयक राज्य सभा द्वारा सिफारिश किए गए और लोक सभा द्वारा स्वीकार किए गए संशोधनों सहित दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया समझा जाएगा ।

(4) यदि लोक सभा, राज्य सभा की किसी भी सिफारिश को स्वीकार नहीं करती है तो धन विधेयक, राज्य सभा द्वारा सिफारिश किए गए किसी संशोधन के बिना, दोनों सदनों द्वारा उस रूप में पारित  किया गया समझा जाएगा  जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था ।

(5) यदि लोक सभा द्वारा पारित  और राज्य सभा को उसकी सिफारिशों के लिए पारेषित धन विधेयक उक्त चौदह दिन की अवधि के भीतर लोक सभा को नहीं लौटाया जाता है तो उक्त अवधि की समाप्ति पर वह दोनों सदनों द्वारा, उस रूप में पारित किया गया समझा जाएगा जिसमें वह लोक सभा द्वारा पारित किया गया था ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 109

[ Indian Constitution Article 109 in English ] –

Special procedure in respect of Money Bills ”–

(1) A Money Bill shall not be introduced in the Council of States. 

(2) After a Money Bill has been passed by the House of the People it shall be transmitted to the Council of States for its recommendations and the Council of States shall within a period of fourteen days from the date of its receipt of the Bill return the Bill to the House of the People with its recommendations and the House of the People may thereupon either accept or reject all or any of the recommendations of the Council of States. 

(3) If the House of the People accepts any of the recommendations of the Council of States, the Money Bill shall be deemed to have been passed by both Houses with the amendments recommended by the Council of States and accepted by the House of the People. 

(4) If the House of the People does not accept any of the recommendations of the Council of States, the Money Bill shall be deemed to have been passed by both Houses in the form in which it was passed by the House of the People without any of the amendments recommended by the Council of States. 

(5) If a Money Bill passed by the House of the People and transmitted to the Council of States for its recommendations is not returned to the House of the People within the said period of fourteen days, it shall be deemed to have been passed by both Houses at the expiration of the said period in the form in which it was passed by the House of the People.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 109

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here