Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 105 | Article 105 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 105 | Article 105 of Indian Constitution in Hindi

4990
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको संसद के सदनों की तथा उनके सदस्यों और समितियों की शक्तियां, विशेषाधिकार आदि  | भारतीय संविधान अनुच्छेद 105 | Article 105 of Indian Constitution in Hindi | Article 105 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 105 | Powers, privileges, etc., of the Houses of Parliament and of the members and committees thereof के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 105 | Article 105 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 105 in Hindi ] –

संसद के सदनों की तथा उनके सदस्यों और समितियों की शक्तियां, विशेषाधिकार आदि–

(1) इस संविधान के उपबंधों और संसद  की प्रक्रिया  का विनियमन करने वाले नियमों और स्थायी आदेशों के अधीन रहते हुए , संसद में वाक्-स्वातंत्र्य होगा ।

(2) संसद में या उसकी किसी समिति में संसद के किसी सदस्य द्वारा कही गई किसी बात या दिए गए किसी मत के संबंध में उसके विरूद्ध किसी न्यायालय में कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी और किसी व्यक्ति के विरूद्ध संसद के किसी सदन के प्राधिकार द्वारा या उसके अधीन किसी प्रतिवेदन, पत्र, मतों या कार्यवाहियों के प्रकाशन के संबंध में इस प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी   ।

(3) अन्य बातों में संसद के प्रत्येक सदन की और प्रत्येक सदन के सदस्यों और समितियों की शक्तियां, विशेषाधिकार  और उन्मुक्तियां ऐसी  होंगी जो संसद , समय-समय पर, विधि द्वारा, परिनिश्चित करे और जब तक वे इस प्रकार परिनिश्चित नहीं की जाती हैं तब तक [46][वही होंगी जो संविधान (चवालीसंवां संशोधन) अधिनियम, 1978 की धारा 15 के प्रवॄत्त होने से ठीक पहले  उस सदन की और उसके सदस्यों और समितियों की थीं। ]

(4) जिन व्यक्तियों को इस संविधान के आधार पर संसद के किसी सदन या उसकी किसी समिति में बोलने का और उसकी कार्यवाहियों में अन्यथा भाग लेने का अधिकार है, उनके संबंध में खंड(1), खंड (2) और खंड (3) के उपबंध उसी प्रकार लागू होंगे जिस प्रकार वे संसद के सदस्यों के संबंध में लागू होते है ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 105

[ Indian Constitution Article 105 in English ] –

Powers, privileges, etc., of the Houses of Parliament and of the members and committees thereof ”–

(1) Subject to the provisions of this Constitution and to the rules and standing orders regulating the procedure of Parliament, there shall be freedom of speech in Parliament. 

(2) No member of Parliament shall be liable to any proceedings in any court in respect of anything said or any vote given by him in Parliament or any committee thereof, and no person shall be so liable in respect of the publication by or under the authority of either House of Parliament of any report, paper, votes or proceedings. 

1[(3) In other respects, the powers, privileges and immunities of each House of Parliament, and of the members and the committees of each House, shall be such as may from time to time be defined by Parliament by law, and, until so defined, 2 [shall be those of that House and of its members and committees immediately before the coming into force of section 15 of the Constitution (Forty-fourth Amendment) Act, 1978.]] 

(4) The provisions of clauses (1), (2) and (3) shall apply in relation to persons who by virtue of this Constitution have the right to speak in, and otherwise to take part in the proceedings of, a House of Parliament or any committee thereof as they apply in relation to members of Parliament. 


भारतीय संविधान अनुच्छेद 105

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here