Home LAW कंपनी अधिनियम धारा 75 | Section 75 of Companies Act in Hindi

कंपनी अधिनियम धारा 75 | Section 75 of Companies Act in Hindi

182
0

आजके इस आर्टिकल में मै आपको ” कपट के लिए नुकसानी | Damages for fraud| कंपनी अधिनियम धारा 75  | Section 75 of Companies Act in Hindi | कंपनी अधिनियम की धारा 75  के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

Section 75 of Companies Act in Hindi

[ Companies Act Sec. 75 in Hindi ] –

कपट के लिए नुकसानी –

(1) जहां कोई कंपनी धारा 74 में निर्दिष्ट निक्षेप या उसके भाग या उस पर किसी ब्याज का, उस धारा की उपधारा (1) में विनिर्दिष्ट समय के भीतर या ऐसे अतिरिक्त समय के भीतर, जो उस धारा की उपधारा (2) के अधीन अधिकरण द्वारा अनुज्ञात किया जाए, प्रतिसंदाय करने में असफल रहती है और यह साबित हो जाता है कि निक्षेप, निक्षेपकर्ताओं को कपटवंचित करने के आशय से या किसी कपटपूर्ण प्रयोजन के लिए स्वीकार किए गए थे, वहां कंपनी का प्रत्येक अधिकारी, जो ऐसे निक्षेप की स्वीकृति के लिए जिम्मेदार था, उस धारा की उपधारा (3) में अन्तर्विष्ट उपबंधों और धारा 447 के अधीन दायित्व पर प्रतिकूल प्रभाव डाले बिना, दायित्व की किसी परिसीमा के बिना, ऐसी सभी या किन्हीं हानियों या नुकसानियों के लिए, जो निक्षेपकर्ताओं द्वारा उपगत की गई हों, व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगा ।

(2) कोई वाद, कार्यवाहियां या अन्य कार्रवाई ऐसे किसी व्यक्ति, व्यक्तियों के किसी ऐसे समूह या व्यक्तियों के किसी ऐसे संगम द्वारा की जा सकेंगी, जिन्होंने निक्षेपों या उनके भाग या उस पर किसी ब्याज का प्रतिसंदाय करने में कंपनी की असफलता के परिणामस्वरूप कोई हानि उपगत की थी ।

कंपनी अधिनियम धारा 75

[ Companies Act Section 75 in English ] –

Damages for fraud”–

(1) Where a company fails to repay the deposit or part thereof or any interest thereon referred to in section 74 within the time specified in sub-section (1) of that section or such further time as may be allowed by the Tribunal under sub-section (2) of that section, and it is proved that the deposits had been accepted with intent to defraud the depositors or for any fraudulent purpose, every officer of the company who was responsible for the acceptance of such deposit shall, without prejudice to the provisions contained in subsection (3) of that section and liability under section 447, be personally responsible, without any limitation of liability, for all or any of the losses or damages that may have been incurred by the depositors.
(2) Any suit, proceedings or other action may be taken by any person, group of persons or any association of persons who had incurred any loss as a result of the failure of the company to repay the deposits or part thereof or any interest thereon.

कंपनी अधिनियम धारा 75


कंपनी अधिनियम 2013  

PDF download in Hindi

Companies Act 2013 PDF

Pdf download in English 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here