Home LAW धारा 80 CrPC | Section 80 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 80 CrPC | Section 80 CrPC in Hindi | CrPC Section 80

3734
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ जिस व्यक्ति के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है, उसके गिरफ्तार होने पर प्रक्रिया | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 80 क्या है | section 80 CrPC in Hindi | Section 80 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 80 |  Procedure on arrest of person against whom warrant issued के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 80 |  Section 80 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 80 in Hindi ] –

जिस व्यक्ति के विरुद्ध वारंट जारी किया गया है, उसके गिरफ्तार होने पर प्रक्रिया-

जब गिरफ्तारी के वारंट का निष्पादन उस जिले से बाहर किया जाता है जिसमें वह जारी किया गया था तब गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को, उस दशा के सिवाय जिसमें वह न्यायालय जिसने वह वारंट जारी किया गिरफ्तारी के स्थान से तीस किलोमीटर के अंदर है या उस कार्यपालक मजिस्ट्रेट या जिला पुलिस अधीक्षक या पुलिस आयुक्त से जिसकी अधिकारिता की स्थानीय सीमाओं के अंदर गिरफ्तारी की गई थी, अधिक निकट है, या धारा 71 के अधीन प्रतिभूति ले ली गई है, ऐसे मजिस्ट्रेट या जिला अधीक्षक या आयुक्त के समक्ष ले जाया जाएगा।

धारा 80 CrPC

[ CrPC Sec. 80 in English ] –

“ Procedure on arrest of person against whom warrant issued ”–

 When a warrant of arrest is executed outside the district in which it was issued, the person arrested shall, unless the Court which issued the warrant is within thirty kilometres of the place of arrest or is nearer than the Executive Magistrate or District Superintendent of Police or Commissioner of Police within the local limits of whose jurisdiction the arrest was made, or unless security is taken under section 71, be taken before such Magistrate or District Superintendent or Commissioner.

धारा 80 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here