आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” नियमों के भंग के लिए शास्तियां | भारतीय वन अधिनियम धारा 77 | Section 77 of Indian Forest Act in Hindi | Section 77 Forest Act in Hindi | भारतीय वन अधिनियम की धारा 77 | Penalties for breach of rules” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
भारतीय वन अधिनियम धारा 77 | Section 77 of Indian Forest Act in Hindi
[ Indian Forest Act Section 77 in Hindi ] –
नियमों के भंग के लिए शास्तियां–
इस अधिनियम के अधीन किसी नियम को, जिसके उल्लंघन के लिए कोई विशेष शास्ति उपबन्धित नहीं है, भंग करने वाला कोई व्यक्ति ऐसी अवधि के कारावास से, जो एक मास तक का हो सकेगा, या जुर्माने से, जो पांच सौ रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डनीय होगा ।
भारतीय वन अधिनियम धारा 77
[ Indian Forest Act Section 77 in English ] –
“Penalties for breach of rules”–
Any person contravening any rule under this Act, for the contravention of which no special penalty is provided, shall be punishable with imprisonment for a term which may extend to one month, or fine which may extend to five hundred rupees, or both.
भारतीय वन अधिनियम धारा 77
भारतीय वन अधिनियम 1927
Indian Forest Act 1927
![]() ![]() |
![]() ![]() |