Home LAW भारतीय वन अधिनियम धारा 7 | Section 7 of Indian Forest Act...

भारतीय वन अधिनियम धारा 7 | Section 7 of Indian Forest Act in Hindi

732
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपको “वन व्यवस्थापन अधिकारी द्वारा जांच | भारतीय वन अधिनियम धारा 7  | Section 7 of Indian Forest Act in Hindi | Section 7 Forest Act in Hindi | भारतीय वन अधिनियम की धारा 7 | Inquiry by Forest Settlement-officerके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय वन अधिनियम धारा 7 | Section 7 of Indian Forest Act in Hindi

[ Indian Forest Act Section 7 in Hindi ] –

वन व्यवस्थापन अधिकारी द्वारा जांच

वन व्यवस्थापन अधिकारी धारा 6 के अधीन दिए गए सब कथनों को लिखेगा तथा उस धारा के अधीन सम्यक् रूप से किए गए सब दावों की और उन अधिकारों के अस्तित्व की, जो धारा 4 या धारा 5 में वर्णित है, और जिनके लिए दावा धारा 6 के अधीन नहीं किया गया है, जांच किसी सुविधाजनक स्थान पर वहां तक करेगा, जहां तक कि वे सरकार के अभिलेखों और ऐसे किन्हीं व्यक्तियों के, जिनकी बाबत यह संभाव्यता है कि वे उनसे परिचित होंगे, साक्ष्य से  अभिनिश्चेय हैं ।

भारतीय वन अधिनियम धारा 7

[ Indian Forest Act Section 7 in English ] –

“Inquiry by Forest Settlement-officer”–

The Forest Settlement-officer shall take down in writing all statements made under section 6, and shall at some convenient place inquire into all claims duly preferred under that section, and the existence of any rights mentioned in section 4 or section 5 and not claimed under section 6 so far as the same may be ascertainable from the records of Government and the evidence of any persons likely to be acquainted with the same. 

भारतीय वन अधिनियम धारा 7


भारतीय वन अधिनियम 1927  

PDF download in Hindi

Indian Forest Act 1927

PDF download in English 


Section 1 Forest Act in Hindi Section 1 Forest Act in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here