आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” दोषपूर्ण अभिग्रहण के लिए दण्ड | भारतीय वन अधिनियम धारा 62 | Section 62 of Indian Forest Act in Hindi | Section 62 Forest Act in Hindi | भारतीय वन अधिनियम की धारा 62 | Punishment for wrongful seizure” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
भारतीय वन अधिनियम धारा 62 | Section 62 of Indian Forest Act in Hindi
[ Indian Forest Act Section 62 in Hindi ] –
दोषपूर्ण अभिग्रहण के लिए दण्ड–
जो कोई वन अधिकारी या पुलिस अधिकारी तंग करने के लिए और अनावश्यक रूप से किसी सम्पत्ति का अभिग्रहण इस बहाने करता है कि ऐसी अभिगृहीत सम्पत्ति इस अधिनियम के अधीन अधिहरणीय है, वह उस अवधि के लिए कारावास से, जो छह मास तक की हो सकेगी या जुर्माने से, जो पांच सौ रुपए तक का हो सकेगा, या दोनों से, दण्डनीय होगा ।
भारतीय वन अधिनियम धारा 62
[ Indian Forest Act Section 62 in English ] –
“Punishment for wrongful seizure”–
Any Forest-officer or Police-officer who vexatiously and unnecessarily seizes any property on pretence of seizing property liable confiscation under this Act shall be punishable with imprisonment for a term which extend to six months, or with fine which may extend to five hundred rupees, or with both.
भारतीय वन अधिनियम धारा 62
भारतीय वन अधिनियम 1927
Indian Forest Act 1927
![]() ![]() |
![]() ![]() |