Home LAW धारा 5 सम्पत्ति अन्तरण | Section 5 of Transfer of property Act...

धारा 5 सम्पत्ति अन्तरण | Section 5 of Transfer of property Act Hindi

4056
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको संपत्ति के अंतरण” की परिभाषा | सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 5 क्या है | Section 5 Transfer of property Act in hindi | Section 5 of Transfer of property Act | धारा 5 सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम | Transfer of property defined  के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 5 |  Section 5 of Transfer of property Act | Section 5 Transfer of property Act in Hindi

[ Transfer of property Act Section 5 in Hindi ] –

संपत्ति के अंतरण” की परिभाषा-

आगामी धाराओं में, “संपत्ति के अंतरण से ऐसा कार्य अभिप्रेत है, जिसके द्वारा कोई जीवित व्यक्ति एक या अधिक अन्य जीवित व्यक्तियों को या स्वयं को अथवा स्वयं और एक या अधिक अन्य जीवित व्यक्तियों को वर्तमान में या भविष्य में सम्पत्ति हस्तान्तरित करता है और “संपत्ति का अंतरण करना” ऐसा कार्य करना है।

इस धारा में “जीवित व्यक्ति के अन्तर्गत कम्पनी या संगम या व्यक्तियों का निकाय, चाहे वह निगमित हो या न हो, आता है, किन्तु एतस्मिन् अन्तर्विष्ट कोई भी बात कम्पनियों, संगमों या व्यक्तियों के निकायों को या के द्वारा किए जाने वाले संपत्ति-अंतरण से सम्बन्धित किसी भी तत्समय-प्रवृत्त-विधि पर प्रभाव न डालेगी।]

धारा 5 Transfer of property Act

[ Transfer of property Act Sec. 5 in English ] –

Transfer of property defined ”–

In the following sections “transfer of property” means an act by.which a living person conveys property, in present or in future, to one or more other living persons, or to himself, 2[or it himself] and one or more other living persons; and “to transfer property” is to perform such act. 

3[in this section “living person” includes a company or association or body of individuals, whether incorporated or not, but nothing herein contained shall affect any law for the time being in force relating to transfer of property to or by companies, associations or bodies of individuals.] 

धारा 5 Transfer of property Act 

सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम  

Pdf download in hindi

Transfer of property Act

Pdf download in English 

Pocso Act sections list Domestic violence act sections list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here