Home LAW धारा 480 CrPC | Section 480 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 480 CrPC | Section 480 CrPC in Hindi | CrPC Section 480

2391
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “विधि-व्यवसाय करने वाले प्लीडर का कुछ न्यायालयों में मजिस्ट्रेट के तौर पर न बैठना | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 480 क्या है | section 480 CrPC in Hindi | Section 480 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 480 | Practising pleader not to sit as Magistrate in certain Courts के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 480 |  Section 480 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 480 in Hindi ] –

विधि-व्यवसाय करने वाले प्लीडर का कुछ न्यायालयों में मजिस्ट्रेट के तौर पर न बैठना-

कोई प्लीडर, जो किसी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में विधि-व्यवसाय करता है, उस न्यायालय में या उस न्यायालय की स्थानीय अधिकारिता के अन्दर किसी न्यायालय में मजिस्ट्रेट के तौर पर न बैठेगा।

धारा 480 CrPC

[ CrPC Sec. 480 in English ] –

“Practising pleader not to sit as Magistrate in certain Courts ”–

No pleader who practises in the Court of any Magistrate shall sit as a Magistrate in that Court or in any Court within the local jurisdiction of that Court.

धारा 480 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here