Home LAW धारा 450 CrPC | Section 450 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 450 CrPC | Section 450 CrPC in Hindi | CrPC Section 450

1972
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “कुछ मुचलकों पर देय रकम का उग्रहण करने का निदेश देने की शक्ति | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 450 क्या है | section 450 CrPC in Hindi | Section 450 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 450 | Power to direct levy of amount due on certain recognizances के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 450 |  Section 450 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 450 in Hindi ] –

कुछ मुचलकों पर देय रकम का उग्रहण करने का निदेश देने की शक्ति-

उच्च न्यायालय या सेशन न्यायालय किसी मजिस्ट्रेट को निदेश दे सकता है कि वह उस रकम को उद्गृहीत करे जो ऐसे उच्च न्यायालय या सेशन न्यायालय में हाजिर और उपस्थित होने के लिए किसी बंधपत्र पर देय है।

धारा 450 CrPC

[ CrPC Sec. 450 in English ] –

“Power to direct levy of amount due on certain recognizances ”–

The High Court or Court of Session may direct any Magistrate to levy the amount due on a bond for appearance or attendance at such High Court or Court of Session.

धारा 450 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here