Home LAW धारा 35 पॉक्सो एक्ट | Section 35 Pocso Act in Hindi

धारा 35 पॉक्सो एक्ट | Section 35 Pocso Act in Hindi [ Pdf Download ]

1603
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ बालक के साक्ष्य को अभिलिखित और मामले का निपटारा करने के लिए अवधि | पॉक्सो एक्ट की धारा 35 क्या है | Section 35 Pocso Act in Hindi | Section 35 of Pocso Act | धारा 35 पॉक्सो एक्ट | Period for recording of evidence of child and disposal of case. के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

पॉक्सो एक्ट की धारा 35 |  Section 35 of Pocso Act

[ Pocso Act Sec. 35 in Hindi ] –

बालक के साक्ष्य को अभिलिखित और मामले का निपटारा करने के लिए अवधि .-

(1) बालक के साक्ष्य को विशेष न्यायालय द्वारा अपराध का संज्ञान लिए जाने के तीस दिन के भीतर अभिलिखित किया जाएगा और विलंब के लिए कारण, यदि कोई हों, विशेष न्यायालय द्वारा अभिलिखित किए जाएंगे।

(2) विशेष न्यायालय, यथासंभव, अपराध का संज्ञान लिए जाने की तारीख से एक वर्ष की अवधि के भीतर विचारण पूरा करेगा।

धारा 35 Pocso Act

[ Pocso Act Sec. 35 in English ] –

Period for recording of evidence of child and disposal of case ”–

(1) The evidence of the child shall be recorded within a period of thirty days of the Special Court taking cognizance of the offence and reasons for delay, if any, shall be recorded by the Special Court

(2) The Special Court shall complete the trial, as far as possible, within a period of one year from the date of taking cognizance of the offence.

धारा 35 Pocso Act

पॉक्सो एक्ट 

Pdf download in hindi

Pocso Act

Pdf download in English 

Dowry prohibition act 1961 PDF Dowry prohibition act 1961 PDF

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here