Home LAW धारा 33 CrPC | Section 33 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 33 CrPC | Section 33 CrPC in Hindi | CrPC Section 33

2713
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ नियुक्त अधिकारियों की शक्तियां | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 33 क्या है | section 33 CrPC in Hindi | Section 33 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 33 | POWERS OF OFFICERS APPOINTED के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 33 |  Section 33 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 33 in Hindi ] –

नियुक्त अधिकारियों की शक्तियां —

सरकार की सेवा में पद धारण करने वाला ऐसा व्यक्ति, जिसमें उच्च न्यायालय या राज्य सरकार द्वारा, उस संहिता के अधीन कोई शक्तियां किसी समग्र स्थानीय क्षेत्र के लिए निहित की गई हैं, जब कभी उसी प्रकार के समान या उच्चतर पद पर उसी राज्य सरकार के अधीन वैसे ही स्थानीय क्षेत्र के अंदर नियुक्त किया जाता है, तब वह, जब तक, यथास्थिति, उच्च न्यायालय या राज्य सरकार अन्यथा निदेश न दे या न दे चुकी हो, उस स्थानीय क्षेत्र में, जिसमें वह ऐसे नियुक्त किया गया है, उन्हीं शक्तियों का प्रयोग करेगा।

धारा 33 CrPC

[ CrPC Sec. 33 in English ] –

“ POWERS OF OFFICERS APPOINTED ”–

Whenever any person holding an office in the service of Government who has been invested by the High Court or the State Government with any powers under this Code throughout any local area is appointed to an equal or higher office of the same nature, within a like local area under the same State Government, he shall, unless the High Court or the State Government, as the case may be, otherwise directs, or has otherwise directed, exercise the same powers in the local area in which he is so appointed.

धारा 33 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here